शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमनदुला मे स्थानांतर प्रमाण पत्र लेने के लिए बच्चो से लिया जा रहा है पैसा।

0

जांजगीर — चांपा — जाँजगीर चापा जिला के मालखरौदा विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमनदुला मे बच्चो से शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र व मैग्रेशन के लिये जबरन पैसा वसूला जा रहा है। बच्चो का कहना है की हम लोगो से स्कूल मे शिक्षकों के द्वारा प्रत्येक विद्यार्थियों से 230 रुपये लिया जा रहा है। इसके विषय मे प्राचार्य मैडम से बात की गई , लेकिन टालमटोल करने लगीं । जब बातों ही बातों में सिम्पल पूछा गया तब उन्होंने कहा की 130 रुपये मैग्रेशन का और 100 रुपये शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र का लिया जा रहा है। लेकिन जब अधिकारी के संज्ञान में यह जानकारी नही है बतायी गई तो किसी तोड़फोड़ के लिए पैसा लेना बताया जा रहा है । अब देखना दिलचस्प तो तब होगा जब यह खबर शिक्षा विभाग के संदर्भ में आएगा । और अधिकारी इस स्कूल और प्राचार्य के खिलाफ़ क्या कार्रवाई करते है ।

देवेन्द्र रात्रे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *