कर्नाटक के बाद अब गोवा की बारी , कांग्रेस के 10 विधायक पार्टी छोड़ भाजपा में हुए शामिल

0

कर्नाटक के बाद गोवा में भी कांग्रेस की परेशानी बढ़ गई है। बुधवार को पार्टी छोड़कर 10 विधायक बीजेपी में हो शामिल गए। गोवा में कांग्रेस को झटका देने वाले ये सभी 10 विधायक आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे। ये सभी विधायक सीएम प्रमोद सावंत के साथ दिल्ली पहुंच गए है। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का कहना है कि आज सुबह बीजेपी अध्यक्ष से पार्टी में शामिल हुए विधायकों की मीटिंग होगी। और उसके बाद आगे की सारी बातें तय होंगी।  गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का दावा है ये सभी विधायक बिना शर्त कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए है। आपको बता दें कि15 में से कांग्रेस के 10 विधायकों ने कल की स्पीकर से मुलाकात कर अलग गुट के रूप में मान्यता देने की मांग की थी। खास बात ये है कि पार्टी छोड़ने वाले विधायकों की अगुवाई चंद्रकांत कावलेकर ने की। आपको बता दें कि कावलेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता थे।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि विपक्षी नेता समेत जिन 10 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी है वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। अब बीजेपी की गोवा विधानसभा में कुल संख्या बढ़कर 27 हो गई है। वे राज्य और विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए आए। उन्होंने इसके लिए कोई शर्त नहीं रखी है। उन सभी ने बिना किसी शर्त के बीजेपी ज्वाइन किया है। कावलेकर की अगुवाई में 10 विधायकों ने राज्य विधानसभा के स्पीकर राजेश पाटनेकर से मुलाकात की और पार्टी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बताया। साथ ही, उन्होंने एक अलग ग्रुप बनाने की बात कही। दस विधायकों का यह आंकड़ा कांग्रेस के कुल विधायकों की संख्या 15 का दो तिहाई है। जिसके बाद इन सभी के ऊपर दल-बदल कानून लागू नहीं होगा। गोवा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने कहा, ‘कांग्रेस के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस के दो तिहाई विधायक अब बीजेपी का हिस्सा हैं. उन्होंने एक तरह से बीजेपी में विलय कर लिया है. इन विधायकों की अगुवाई बाबू कावलेकर ने की।
इसका मतलब ये है कि वे गोवा फॉरवर्ड पार्टी और निर्दलीयों के समर्थन पर टिकी नहीं रहेगी, जो राज्य में सत्ताधारी गठबंधन सरकार में शामिल हैं। गोवा में कुल विधानसभा सदस्यों की संख्या 40 है जबकि बीजेपी के पास 17 विधायक है। उसे गोवा फॉरवर्ड पार्टी तीन विधायकों के साथ समर्थन दे रहे हैं जबकि तीन निर्दलीय भी सरकार में शामिल हैं। सभी छह को मंत्री का पद दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *