जिले में 342 शिविरों के माध्यम से 1.40 लाख से अधिक राषनकार्डों का होगा नवीनीकरण

0

कोरिया-जिले में 342 शिविरों के माध्यम से 1 लाख 40 हजार 536 राषनकार्डों का नवीनीकरण होगा। जिसमें ग्राम पंचायत के 288 एवं नगरीय निकायों के 54 षिविर षामिल हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राषनकार्डों के नवीनीकरण कार्य आज से प्रारंभ होकर 29 जुलाई तक पूरे प्रदेष में चलेगा। षिविर स्थलों में ही राषनकार्डों के नवीनीकरण के फार्म मिलेंगे एवं फार्म भरने में परेषानी होने पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से संपर्क किया जा सकता है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज अपने भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित सांस्कृतिक भवन, विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत पटना एवं भांडी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राषन कार्डधारियों से नवीनीकरण में आने वाली परेषानियों के संबंध में भी पूछा और उपस्थित अधिकारियों को हितग्राहियों को यथासंभव सहयोग प्रदान करने के निर्देष दिये। उल्लेखनीय है कि राषनकार्डों के नवीनीकरण हेतु आवेदन के साथ परिवार के मुखिया की दो फोटो, बैंक पासबुक, सभी सदस्यों के आधार कार्ड, राषकार्ड के प्रथम एवं अंतिम पृश्ठ की छायाप्रति संलग्न करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *