पुलिस कर्मचारियों के जींस-टी शर्ट पहनने पर लगाई पाबंदी
दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी अनंत मित्तल ने अपने स्टाफ के लिए बड़ा निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के मुताबिक दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों को ड्यूटी पर फॉर्मल ड्रेस पहनना होगा. डीसीपी ने कहा कि साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी स्टाफ का जींस, टी-शर्ट, स्पोर्ट्स शूज, टॉप, लो-वेस्ट ट्राउजर पहनना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अनंत मित्तल ने कहा कि पुरुष कर्मचारी पैंट और शर्ट पहन सकते हैं. वहीं, महिला कर्मचारी साड़ी, सलवार सूट, पैंट/शर्ट पहन सकते हैं. अधिकारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों पर निगरानी रखेंगे. निर्देश का पालन नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.