कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

0

 


रायपुर —  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन में आज शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने तथा प्रदेश के कोने-कोने तक शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मंथन शुरू हो गया है। पीसीसी प्रमुख की उपस्थिति में इस समय कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक चल रही है।
बैठक में पीसीसी के नए मुखिया मोहन मरकाम के साथ ही पीसीसी के सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित हैं। बैठक में इस बात पर गंभीरता से विचार हो रहा है कि किस तरह कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। ज्ञात हो कि लंबे संघर्ष के बाद राज्य की सत्ता में वापसी करने वाली कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए अब गंभीर हो गई है। इस काम में कांग्रेस के मैदानी कार्यकर्ता एक अहम कड़ी हैं। इस कड़ी को और मजबूत करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियां प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में मंथन चल रहा है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बैठक में शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचारने के लिए हितग्राहियों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचे। हितग्राहियों को इन योजनाओ की सही जानकारी मिले, कांग्रेस सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का वास्तविक लाभ हितग्राहियों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने में कांग्रेसजनों की बड़ी भूमिका है। इसी पर विचार करने के लिए आज यह बैठक चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *