राष्ट्रीय सामूहिक कात्यायनी (विधवा) पुनर्विवाह विधवा एवं वैध परित्यक्ता परिचय सम्मेलन का आयोजन 10 अगस्त को रायपुर में

0

 

सर्व जाति पंथ, वर्ग एवं दिव्यांग जनों के लिए होगा यह आयोजन

नेचर केयर एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग रायपुर का संयुक्त है आयोजन

शक्ति — नेचर केयर एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग रायपुर द्वारा आगामी 10 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज जी.ई रोड रायपुर में एक दिवसीय सभी जाति, पंथ, वर्ग एवं दिव्यांगों के लिए राष्ट्रीय सामूहिक कात्यायनी (विधवा) पुनर्विवाह विधवा एवं परित्यक्ता परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है, उक्तआशय की जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनुराधा शुक्ला जांजगीर एवं श्रीमती गंगा अग्रवाल रायपुर ने बताया कि एक दिवसीय परिचय सम्मेलन हेतु राजधानी रायपुर के कृष्ण सुदामा पुरी सोसायटी इलाहाबाद बैंक के पास डीडी नगर संपर्क-09826191068,09179062989, जीनीयस कंप्यूटर नगर निगम स्कूल पानी टंकी के सामने डंगनिया रायपुर संपर्क-09826804567,समाज कल्याण विभाग रायपुर,एवम समस्त जिलों के समाज कल्याण विभाग जिला कार्यालय में प्रातः 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक उपरोक्त आयोजन हेतु पंजीयन तथा आयोजन की अधिकतम जानकारी प्राप्त की जा सकती है, तथा उक्त आयोजन को लेकर नेचर केयर एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग रायपुर द्वारा वृहद रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश में ऐसे लोगों को इस राष्ट्रीय सामूहिक कात्यायनी (विधवा) पुनर्विवाह परिचय सम्मेलन का लाभ मिल सके, श्रीमती अनुराधा शुक्ला जांजगीर ने बताया कि उक्त परिचय सम्मेलन में सभी जाति, धर्म,पंथ एवं दिव्यांग बंधु भी सहभागिता कर सकते हैं, तथा कार्यक्रम का यह छठवां वर्ष है तथा अधिक जानकारी के लिए विनीता पांडेय, सुषमा तिवारी, विनय दुबे,सौरभ तिवारी, किरण साहू, हेमंत जैन, विजय गुप्ता, रेखा शर्मा, सीमा शर्मा,बबीता दुबे, सुनील शुक्ला, शैलेंद्र रिछारिया, अजय त्रिपाठी, मनोज अग्रवाल, सहित नेचर केयर इन सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों से भी संपर्क कर सकते हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *