किसी जन्नत से कम नहीं भारत के ये 10 गांव , आप भी घूमिये

0

कहा जाता है की भारत की आत्मा तो गांवों में बसती है, और बसे भी क्यों नहीं जिस मिट्टी में अपनापन हो, जहा माँ -बाप के लिए बच्चों की आँखों में सम्मान हो और जिस गाव का किसान अन्नदात्ता हो उस गाव में तो देवता भी बसना चाहते है । गांवों की बात हि कुछ और है जहा सुकून और शांति के साथ साथ एक अलग हि आनन्द की अनुभूति होती है । आज हम आप को भारत के दस ऐसे गावो के बारे में बताएँगे जिन्हें देखने के बाद कहेंगे की स्वर्ग और कही नहीं इन गावो में है ।

1.लामयुरु, लद्दाख

लद्दाख का लामयुरु गाव बहुत हि खुबसुरत है, लद्दाख की खूबसूरत वादियों में बसा ये गाव स्वर्ग से कम नहीं है।

2. चितकुल गांव, हिमाचल प्रदेश

ये हिमाचल प्रदेश का चितकुल गांव है जिसकी खूबसूरती को बताने के लिए हमारे पास कोई शब्द नहीं है क्यों की इस गाव की सुन्दरता हि कुछ इस तरह की है । कभी हिमाचल प्रदेश घुमने जाने का प्लान हो तो इस गाव को जरुर देखने जाये ।

3.मावलिनोंग, मेघालय

मेघालय का ये गांव एशिया का सबसे स्वच्छ गांव है, जी हा “मावलिनोंग” को एशिया का सबसे स्वच्छ गांव होने का दर्ज़ा दिया गया है और दर्जा मिलना भी चाइये क्यों की इस गाव की सुंदरा हि इतनी है ।

4.प्रागपुर, कांगड़ा घाटी

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा घाटी में बसा हुआ प्रागपुर गाव को भारत का पहला गाव भी कहा जाता है ।

5.जुलुक गांव, सिक्किम

जुलुक गांव, सिक्किम की ऊंची पहाडियों पर बसा हुआ जुलुक गांव एक अद्भुत गाव है जहा पर हर कोई जाना चाहता है । आप भी जरुर जाइयेगा दिल गार्डन गार्डन हो जायेगा ।

6.कलप, उत्तराखंड

देव भूमि उत्तराखंड में बसा ये गांव बेहद ही सुंदर है, यहाँ तो देवता भी आने को तरसते होंगे ।

7.पैनामिक, लद्दाख

इस गाव में गर्म पानी के झरने है जो हिंदुस्तान की एक मात्र जहग है जो बेहद हि खुबसूरत और आकर्षक है ।

8.मट्टम, तमिलनाडु

इस गाव से लाइटहाउस से सूर्यास्त देखने का नजारा की कुछ और होता है

9.किब्बर, स्पिरिट वैली, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश का किब्बर, स्पिरिट वैली, 14000 फीट की ऊचाई पर बना दुनिया का सबसे बड़ा मठ है

10.मलाना, हिमाचल प्रदेश

नदी के किनारे पर बसा हुआ ये गाव जहा आप को बर्फ की खूबसूरती का एक अलग हि नजारा देखने को मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *