सभी को रियायती दर पर राशन उपलब्ध कराने शासन वचनबद्ध- भगत

0

 किसानों को बांटा गया 30 लाख रूपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र
अम्बिकापुर, खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य में रविवार को सीतापुर जनपद के ग्राम पंचायत गेरसा के हाई स्कूल प्रांगण में ऋण माफी तिहार एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वृक्षारोपण किया गया तथा 20 किसानों को करीब 30 लाख रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही यहाँ विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार घोषणा पत्र में किये वादे को तेजी से पूरी कर रही है। सरकार प्रदेश की जनता को रियायती दर पर राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी को भी अब राशन के लिए चिंता करने की जरूरत नही है। राशन कार्ड नवीनीकरण के कार्य प्रशासन द्वारा तेजी से कराया जा रहा है और जिनका बन गया है, उन्हें नया राशन कार्ड बांटा भी जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिनका राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं हुआ है, उन्हें भी पुराने राशन कार्ड से राशन मिलता रहेगा। पीडीएस सिस्टम को पारदर्शी एवं आसान पहुंच बनाने के लिए सरकार सार्वभौम पीडीएस सिस्टम पर भी काम कर रही है। सार्वभौम पीडीएस सिस्टम लागू होने से हितग्राही का प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से भी राशन लेने की सुविधा मिल सकेगी।
श्री भगत ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले दिन से ही किसानों के हित में फैसले लेकर कृषि ऋण माफी योजना पर मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षर किया गया। ऋण माफी योजना से प्रदेश भर के किसानों को कर्ज से मुक्ति मिली है। इसके साथ ही बिजली बिल हाफ योजना के तहत 400 यूनिट तक आधे दर पर बिजली बिल का भुगतान किया जा रहा है। श्री भगत ने कहा कि हमारे सरकार द्वारा पूरे हिन्दुस्तान में सबसे अधिक मूल्य पर धान की खरीदी किया जा रहा है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।
मंत्री श्री भगत ने कहा कि क्षेत्र में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले सक्रिय रहें। कहीं भी पेयजल की समस्या हो वहां तत्काल हैण्डपंप खनन कराएं तथा हैण्डपंपों एवं कुओं में क्लोरीनीकरण भी कराएं ताकि लोगों को जल जनित रोगों से संक्रमण होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के मोबाईल नम्बर का लेखन कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कृषि विभाग द्वारा 20 किसानों को स्प्रेयर पंप, उद्यान विभाग द्वारा 10 किसानों को रामतिल का पैकेट, 15 किसानों को सब्जी मिनीकिट तथा 30 किसानों को पौधे वितरित किया गया।
इस अवसर पर सीतापुर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अतुल शेट्टे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *