विभिन्न खेलों के लिए कोच की भर्ती करें सरकार – बृजमोहन
राज्य खेल अलंकरण समारोह के दौरान रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रखी मांग।
बृजमोहन ने कहा छत्तीसगढ़ में खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर काफी बेहतर।
खेल प्राधिकरण बनाए जाने के निर्णय पर बृजमोहन ने दिया धन्यवाद।
रायपुर — खेल दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह में प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आज सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों और गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए मैंने अपनी बात रखी।
अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर काफी बेहतर बना हुआ है। मेरा सौभाग्य रहा कि 10 साल पहले जब मैं खेल मंत्री था उस दौरान खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान करने की योजना बनाई थी ताकि खिलाड़ियों की समस्याओं को कुछ हद तक निदान किया जा सके। आज खिलाड़ी पुरस्कार के रूप में नगद राशि प्राप्त कर अपने भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संबोधन में विशेष रुप से कोच की कमी दूर करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संसाधन पर्याप्त मिल भी जाए परंतु कोच की कमी होगी तो सारी मेहनत का नतीजा बहुत अच्छा नहीं मिल पाता है। इसके लिए एकेडमी बनाने और विभिन्न खेलों के कोचेस की नियुक्ति करने की बात उन्होंने कही।
साथ ही उन्होंने खेल प्राधिकरण बनाए जाने की सरकार के निर्णय पर धन्यवाद भी दिया।
इस अवसर पर रायपुर सांसद सुनील सोनी, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव,खेल मंत्री उमेश पटेल सहित विभिन्न मंत्रीगण व जनप्रतिनिधि भी मंचासीन थे।