“कायाकल्प”  स्‍वच्‍छ अस्‍पताल योजना में कोरबा को प्रथम और बलौदाबाजार जिला अस्पताल को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया

0

 

रायपुर —  “कायाकल्प” स्‍वच्‍छ अस्‍पताल योजना के तहत वर्ष 2018-2019 के लिए राज्‍य स्‍तरीय पुरस्‍कार से उत्कृष्ट कार्य और बेहतर सेवा प्रदान करने वाले अस्पतालों को आज मेडिकल कालेज सभागार में सम्मानित किया गया। लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण ‍विभाग छत्‍तीसगढ द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य  अतिथि मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा सेवा में निजी अस्पतालों से बेहतर सरकारी अस्पतालों को बनाने का  प्रयास सराहनीय कदम है।
मुख्यमत्री ने कहा डॉक्टरों की कमी और अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ना चुनौती है। “स्वस्थ रहने के लिए खानपान पर ध्यान देना जरूरी है। क्या बोलना हैं, क्या खाना दो बातों को ध्यान रखना स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है।‘’  उन्होंने कहा, रोग दो प्रकार के होते हैं एक तन का और दूसरा मन का । मन के रोग के लिए सयंमित रहना चाहिए। हर आदमी चाहता है कि उन्हें डॉक्टर, पुलिस और कोर्ट जाना न पड़े इसके लिए दिनचर्चा  बदलने पर जोर दिया ।
कार्यक्रम में प्रदेश के लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा,  राज्य सरकार ने पहली बार 12 करोड़ रुपये साफ – सफाई के लिए बजट में रखा है। उन्होंने कहा, आज मंच पर सम्मानित होने वाले सभी स्‍वास्‍थ्‍य    केंद्रों में जाएंगे और प्रदेश की सरकारी अस्पतालों में जो भी समस्या है उसको को दूर किया जाएगा।
प्रमुख स्‍वास्‍थ्‍य सचिव विभाग सुश्री निहारिका बारीक सिंह ने बताया, कायाकल्‍प योजना यानी स्‍वच्‍छ अस्‍पताल योजना में शासकीय अस्‍पतालों एवं स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में स्‍वच्‍छता , संक्रमण नियंत्रण, अस्पताल परिसर एवं  साफ-सफाई को बढावा देने  के लिए अलग अलग श्रेणी में पुरस्कारों की घोषणा की जा रही है। इस योजना के तहत लोक स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं में गुणवत्‍ता को बढ़ावा देने के लिए मानकों के अनुरुप स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्रदाय किए जाने वाली अस्‍पतालों को राज्‍य एवं राष्‍ट्रीय स्‍तर पर क्‍वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। योजना के तहत अस्‍पतालों को 6 मानक अस्‍पताल का रखरखाव, साफ सफाई , वेस्‍ट प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण , सपोर्ट सुविधाएं, हायजीन प्रमोशन पर खरा उतरने पर सम्मानित किया जा रहा है। वहीं अस्पतालों में पेयजल पानी, पार्किंग, ऑनलाइन रिकार्ड, ओपीडी, बिस्तर, आईसीयू, एसएनसीयू, डेंटल केयर, हाईटेक और मॉर्डन अस्पताल, दवाईयों की उपलब्धता, मेडिकल सर्विस में मानव सेवा, बेहतर प्रबंधन, मरीजों को केंटीन में अच्छा भोजन , पुरक पोषण केंद्र, स्टाफ़नर्स, सफाई कर्मी का यूनिफार्म, अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए आधुनिक उपकरण, डेंटल, फिजियोथेरपी की सुविधाएं, बॉयोमेडिकल बेस्ट प्रबंधन, जेनरिक दवा, एम्बुलेंस 24 घंटे, अस्पताल परिसर की  साफ-सफाई सहित कई मानकों पर खरा उतरने पर राज्य स्तर द्वारा  पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है।
कायाकल्‍प स्‍वच्‍छ अस्‍पताल योजना 2018-19 के लिए चयनित अस्‍पतालों में जिला चिकित्‍सालय श्रेणी में कोरबा को प्रथम पुरस्‍कार 50 लाख रुपए और बलौदाबाजार- भाटापारा जिला अस्पताल को द्वितीय पुरस्कार 20 लाख रुपए और 5 लाख रुपए जशपुर जिला अस्पताल को प्रदान किया गया। द्वितीय श्रेणी में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र करतला कोरबा को प्रथम पुरस्कार 15 लाख रुपए, दूसरा चारामा कांकेर को 10 लाख रुपए और पलारी को 3 लाख रुपए का इनाम ने नवाजा गया। वहीं शहरी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र नवापारा सरगुजा प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए, दूसरा भांठागांव रायपुर को ड़ेढ लाख रुपए व गांधी चौक बिलासपुर 1लाख रुपए इसके अलावा ग्रामीण और सुदूर वनांचल क्षेत्रों में संचालित  प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र खड़गवां कोरिया को प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुमान कोरबा व कुटरु बीजापुर को दूसरा संयुक्त रूप से 2 लाख रुपए का चेक व पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वालें कर्मचारियों और अस्पतालों को  भी अलग-अलग श्रेणी के आधार पर प्रशस्ति पत्र दिया गया।
समारोह में रायपुर सांसद सुनील सोनी, विधायकगण  सत्‍यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्‍याय, महापौर प्रमोद दुबे और स्वास्थ्य मिशन के एमडी प्रियंका शुक्ला सहित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *