तबादला आदेश को दरकिनार कर अभी भी जमे हैं भ्रष्ट अधिकारी…..

0

मंत्री को गुमराह कर सचिव , अपर सचिव दे रहे है काम को अंजाम….

रायपुर — छत्तीसगढ़ सरकार के आदेशों को धता बताते हुए स्थानांतरण होने के बाद भी अधिकारी अभी तक अपने जगह में जमे हुए हैं ।

स्थानांतरण हुए 15 दिन बीत चुुकेे हैै , लेकिन अभी तक स्थानांतरित अधिकारियों कर्मचारियों को पदभार ग्रहण करने नहीं दिया जा रहा है ।छत्तीसगढ़ में तबादला उद्योग इतनी तेजी से पनपा है । मौजूदा कांग्रेस सरकार को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर में उनकी कार्यशैली क्या होगी ।और  मंत्री इसी में उलझे हुए हैं , पूर्व में पदस्थ सभी विभागों के सचिव स्थानांतरित हुए कर्मचारियों, अधिकारियों को पदभार ग्रहण करने के लिए अड़ंगा लगाया जा रहा है , तकरीबन सभी विभागों में इसी तरह के काम चल रहे हैं ।जल संसाधन ,शिक्षा ,पीडब्ल्यूडी ,और आदिम जाति कल्याण विभाग तो सिर्फ एक बानगी है, तकरीबन सभी विभागों में इसी तरह की कवायद चल रही है । स्थानांतरित हुए अधिकारी पदभार ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं स्थानांतरण आदेश में 15 दिवस के भीतर पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है ,लेकिन मौजूदा अधिकारी पदभार ग्रहण करने से रोक रहे हैं ,और इसके लिए उनका यह बर्ताव बिना किसी संरक्षण के संभव नहीं है ।जिन अधिकारियों का यह दायित्व है कि स्थानांतरित हुए अधिकारियों को पदभार ग्रहण कराएं व उल्टा काम करते हुए वर्षों से जमे अधिकारियों को संरक्षण देते नजर आ रहे हैं ।

फिलहाल स्थानांतरण की डेट संशोधन का दिनांक सब कुछ खत्म हो चुका है और अब तक की ताजा हालात यह है कि अधिकारियों को दर-दर की चक्कर लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है । प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की दखल के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं ऐसे में उन अधिकारियों कर्मचारियों के ऊपर ऊहापोह के हालत बने हुए हैं वहीं दूसरी तरफ मलाईदार पदों पर बैठे अधिकारी भ्रष्टाचार के माध्यम से कमाए गए पैसों से सबको खरीद लेने का गुमान पाले बैठे हैं । 15 साल 12 साल से अधिक एक ही जगह पर अधिकारी तैनात है इसके बाद उनका स्थानांतरण होता है पहले मंत्री दरबार में चढ़ावा चढ़ाने की कोशिश होती है और इन तमाम कोशिशों और ख्वाहिशों के दरमियान तबादला पर आये अधिकारी को पदभार ग्रहण नहीं करने दिया जाता है। नासूर बन चुकी इस व्यवस्था का इलाज अगर जल्दी नहीं किया गया तो प्रदेश का विकास पूरी तरह से ठप्प होता नजर आएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed