गरीब-अमीर सब का बनेगा राशन कार्ड – खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत
रायपुर — शासन के निर्देशानुसार गरीबी रेखा के नीचे और ए.पी. एल हितग्राहियों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने आज राजधानी रायपुर के छत्तीसगढ नगर, पुरानी बस्ती खो-खो पारा और लाखे नगर सामुदायिक भवन में बनाए गए राशन कार्ड शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हितग्राहियों से राशन कार्ड के संबंध में जानकारी ली।
मंत्री भगत ने कहा कि जब तक नया राशन कार्ड नहीं बन जाता तब तक पुराने राशन कार्ड से ही खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जायेगा। इसी तरह सरकार द्वारा अब ए.पी.एल परिवारों को भी खाद्यान्न का वितरण किया जाना है। इसके लिए राशन कार्ड के लिए 23 सितम्बर तक आवेदन लिए जाएंगे। ए.पी.एल राशन कार्ड बनाने के लिए शासन द्वारा निर्धारित आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र जैसे समस्त दस्तावेज प्रारंभ में ही जमा कर दे। इसके आभाव में राशन कार्ड नहीं बन पायेगा। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को नवनिर्मित राशन कार्ड का वितरण भी किया। निरीक्षण के दौरान महापौर प्रमोद दुबे, पार्षद गण, खाद्य अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।