राज्य शासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे है , चिकित्सा अधिकारी
जांजगीर-चाँपा — जांजगीर चाँपा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा में पदस्थ चिकित्सक एवं पूर्व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ के एल उरांव ने राज्य शासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अपनी सारी सीमाएं पार कर दी है,आपको बतादे की डॉ के एल उरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा में खण्ड चिकित्सा अधिकारी के पद पर थे जिनका 23 अगस्त को राज्य शासन ने जिला अस्पताल बिलासपुर स्थांतरण कर दिया था ओर आदेशानुसार डॉ के एल उरांव को 15 दिवस में नवीन पदस्थापना में कार्यभार ग्रहण करना था मगर राज्य शासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए महीने भर बाद भी डॉ के एल उरांव ने राज्य शासन के आदेश का पालन नही किया है जानकारी के अनुसार डॉ के एल उरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा से कार्यमुक्त होने के बजाए 5 दिनों का चिकित्सीय अवकाश पर चले गए है, वही विभाग के उच्च अधिकारी भी इस मामले में मूर्क़दर्शक बने हुए है,
आपको बतादे की इसके पूर्व भी डॉ के एल उरांव राज्य शासन के आदेश की अवेहलना कर चुके है,इसके पूर्व भी 7 दिसंबर 2018 के आदेशानुसार राज्य शासन ने इनका स्थांतरण रेडियोलॉजिस्ट के पद पर जिला अस्पताल गरियाबंद किया था मगर उस वक्त भी वे राज्य शासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा पहुंच गए जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोलॉजिस्ट का कोई पद स्वीकृत नही है,और एक बार फिर उनकी वही हरकत दुबारा देखने को मिल रही है,,आश्चर्य की बात यह है इनकी इन हरकतों के बाद भी शासन प्रशासन इन्हें बार बार अभयदान क्यों दे रहा है,,
देवेंद्र रात्रे की रिपोर्ट