भूपेश बघेल का बड़ा एलान , निगम मंडलो में नियुक्ति नगरीय निकाय चुनाव के बाद

0

 

 

रायपुर — पिछले छह महीने से  सत्ता की मलाई का स्वाद चखने के लिए कांग्रेस के छोटे बड़े नेता बड़े ही अनुशासन ढंग से भूपेश बघेल के झंडे के नीचे कदमताल कर रहे थे  जब भी भूपेश बघेल दिल्ली जाते थे और आलाकमान से मुलाकात करते थे तो खबरें वायरल हो जाती थी कि अब निगम मंडलों में नियुक्ति का कोई न्योता मिलने वाला है दिल्ली से लौटते ही कभी   कबार पत्रकार पूछ लेते थे तो यह कहकर टाल देते थे कि फैसला आलाकमान के ऊपर है लेकिन  आज अचानक उन्होंने उस सस्पेंस का पत्ता खोल दिया है कि अब  निगम मंडलों में नियुक्तियां नगरी निकाय चुनाव के बाद ही  होंगी  नगरी निकाय चुनाव को अभी छह-सात महीने से ऊपर  समय है तब तक और इंतजार करना पड़ेगा सत्ता की मलाई चखने के लिए  इस  एलान के आते ही जो इन पदों की दावेदारी को लेकर अपनी लाबिंग कर रहे थे उनके चेहरे पर मायूसी झलक रही है और जिन्हें इन पदों से दूर रखने की कोशिश की जा रही थी उनके चेहरे पर खुशी की लहर है फिलहाल तो अब पूरी कांग्रेस पार्टी चित्रकूट विधानसभा को हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी क्योंकि यह उसकी खुद की जीती हुई सीट है हाल ही में  कांग्रेस ने  दंतेवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी की सीट को छीना है चित्रकूट की सीट यदि कांग्रेस की झोली में जाती है तो बीजेपी मुक्त बस्तर का एलान किया जा सकता है जिस की संभावनाएं प्रबल दिख रही हैं

 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगा बड़ा झटका.निगम-मण्डलों में नियुक्ति की राह देख रहे नेताओं को लगा झटका.निगम और पंचायत चुनाव तक नहीं होगी नियुक्ति.राजीव भवन में पीसी के दौरान सीएम भूपेश बघेल क बड़ा बयान कहा- अभी दो जंग बाकी. निगम और पंचायत चुनाव तक इंतज़ार करना होगा.सीएम के बयान से नेताओं और कार्यकर्ताओं में मची खलबली.

    निगम मंडलों के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सीएम ने कहा- अभी नगरीय निकाय और पंचायत के दो जंग बाकी हैं सीएम के बयान से कार्यकर्ताओं में मची खलबली. नगरीय निकाय चुनाव में बचे दो महीने  जुलाई 2020 तक होंगे पंचायतों के चुनाव. ऐसे में कार्यकर्ताओं को करना होगा लंबा इंतजार. निगम मंडलों पर बोले सीएम- अभी दो जंग बाकी. निगम और पंचायत चुनाव के बाद होगी नियुक्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed