तय कीमत से अधिक कीमत में शराब बेचने पर होगी कार्रवाई — कवासी लखमा
रायपुर — आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने दो टूक कहा है अगर तय कीमत से अधिक कीमत में शराब बेचा तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे । आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ऐसा करने वाले सेल्समैन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। मीडिया से चर्चा करते हुए आबकारी मंत्री लखमा ने कहा कि शराब दुकान में चल रहे ओवररेट से कांग्रेस सरकार की छवि धुमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि आगे से यदि कोई भी शराब दुकान के कर्मी ओवर रेट में शराब बेचते हुए पकड़े जाते हैं तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पुराने और बाहर से आए सेल्स मैन और सुपरवाइजर को बदला जाएगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश शांति का प्रदेश है , जो कि शराब में चल रही ओवर रेट से बदनाम हो रही है।