पुलिस वाले नहीं निकाल सकते आपकी गाड़ी की चाबी, जानें ऐसे ही 10 ट्रैफिक रूल्स
खबरें जरा हट के ….
आज के समय में सभी के पास अपने वाहन हैं फिर वो कार या बाइक कुछ भी हो सकता है, ऐसे में आपको ट्रैफिक नियम भी पता होने चाहिए क्योंकि इन्हें जानें बगैर आप बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं। लेकिन आपको आज इस खबर के माध्यम से हम कुछ ऐसे ट्रैफिक नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।
1. पुलिस को कार या बाइक की चाभी निकालने का अधिकार नहीं है।
2. नियमो के मुताबिक, हेड कॉन्सटेबल केवल 100 रु तक का ही चालान काट सकते हैं।
3. प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने वालों को 100 रु या इससे अधिक की राशि चालान की रूप में चुकानी पड़ सकती हैं।
4. कॉन्सटेबल को चालान काटने का कोई भी अधिकार प्राप्त नहीं है।
5. कॉन्सटेबल कभी भी किसी व्यक्ति का चालान नही काट सकता हैं।
6. रेड सिग्नल होने के बाद भी आपके निकलने पर आपके द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पुलिस द्वारा आपका ड्राइविंग लाइसेन्स जब्त किया जा सकता हैं।
7. अगर कोई सिख व्यक्ति हेलमेट नहीं पहनता हैं, तो पुलिस उसका चालान नहीं काट सकती है।
8. दोपहिया वाहन पर 3 सवारी होने पर आपको 100 रु चालान भरना पड़ सकता हैं।
9.वाहन चलाते समय फ़ोन से बात करने पर 1000 रु जुर्माने के साथ ही 3 महीने तक लाइसेन्स जब्त करने का प्रावधान भी हैं।
10. यदि आप चालान की राशि नही भर सकते है, तो पुलिस चाहे तो आपका वाहन भी जब्त किया जा सकता है।