स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट सेवा के लिए दो अधिकारी होंगे सम्मानित

0

रायपुर — रायपुर जिले के दो अधिकारी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 जनवरी 2020 के गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर डॉ संजय नवल सर्जन को रायपुर जिले में 1 अप्रैल 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक 653 (एनएसवीटी) यानि पुरुष नसबंदी करने के साथ ही डॉ.नवल ने अपनी 10 वर्षो की सेवाओं में लगभग 4000 से ज्यादा एनएसवीटी ऑपरेशन किए हैं । डॉ.संजय नवल 2009 से 2017 तक कांकेर में पदस्थ रहे साथ ही रायपुर जिले के अतिरिक्त ज़िला बेमेतरा एवं ज़िला गरियाबंद में आयोजित होने वाले एनएसवीटी कार्यक्रमों में भी सहयोग प्रदान करते हैं । उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कलेक्टर रायपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।

दिलीप कुमार बंजारे सहायक सांख्यिकी अधिकारी

रायपुर जिले के दो अधिकारी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 जनवरी 2020 के गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 वर्ष की उत्कृष्ट सेवाओं के लियें श्री दिलीप कुमार बंजारे सहायक सांख्यिकी अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायपुर को जिले की रिपोर्टिंग के साथ-साथ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान विशेष टीकाकरण कार्यालय के समस्त शाखाओं से समंवय के साथ ही जिले के सभी विकास खंडों पर समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित के लियें राष्ट्रीय कार्यक्रमों में नियमित सहयोग विशेषकर समय पर रिपोर्ट भेजना जिले में आयोजित हुए अभियानों खासकर सघन पल्स पोलियो अभियान रोटा वायरस मीजल्स रूबैल्ला शिशु संरक्षण माह मिशन इंद्रधनुष विशेष टीकाकरण सप्ताह में विकासखंडों में नियमित परिणाम स्वरूप बैठकों का आयोजन कर कार्यों की समीक्षा करना एवं कार्यालयों के कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिये कलेक्टर महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed