50 लाख के लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया बेनकाब

0

रायपुर , 15 फरवरी 2020 —  राजधानी में तमंचे की नोक पर डाका डालने वाले 5 डकैत पुलिस गिरफ्त में आ गये हैं। राजधानी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लूटेरों के इस गिरोह को बेनकाब कर दिया है। गुरुवार की रात राजधानी के देवेंद्र नगर में कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर 50 लाख की लूट की वारदात हुई थी। राजधानी में लंबे समय बाद हुई इस घटना ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया था। कमाल की बात ये रही कि रिहायशी अपार्टमेंट में इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया और किसी को इसकी भनक तक नहीं लग सकी।

घटना के बाद SSP आरिफ शेख के निर्देश बनी पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर से डकैतों के गैंग को धर दबोचा। एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि कुल इस घटना में 5 लोग शामिल हैं। आरोपी घटना के बाद नागपुर और फिर नागपुर से दिल्ली के रास्ते बीकानेर भागने वाले थे, उन्हें हम ऑनलाइन ट्रैक कर रहे थे। दिल्ली में एक पुलिस टीम जो पहले से मौजूद थी उसे ऑपरेशन में लगाया गया। दिल्ली से 30 किलोमिटर पहले पांचो आरोपियों को ट्रेन में ही हमारी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। 49 लाख 10 हजार रुपये आरोपियों से बरामद कर लिया गया है। रात 2 बजे के आसपास गिरफ्तारी हुई, अभी आरोपियों को रायपुर लाया जा रहा है। सभी आरोपी बीकानेर राजस्थान के हैं, मेलाराम इसका मास्टरमाईंड है। मेलाराम प्रार्थी के यहां 2 साल काम कर चुका था, जिसे गिरफ्तार करने टीम बीकानेर रवाना किया गया है। घटना को अंजाम देने वाले भी सभी बीकानेर के हैं, प्रार्थी भी मूलरुप से बीकानेर के रहने वाले हैं। बीकानेर तेजरासर गांव का है अशोक जाखड जो मुख्य आरोपी है, 3 आरोपी बीकानेर शहर के ही है। एक औटो वाले से क्लू मिला, प्रार्थी के हवाला करोबार की भी सूचना है उसपर अलग से जांच करेंगे। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को एक लाख का पुरस्कार दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed