अपनी नाकामी छुपाने पत्रकारों के कलम पर वार कर रही कांग्रेस सरकार – बृजमोहन

0

 

हताश-निराश कांग्रेस सरकार अब मीडिया पर उतार रही गुस्सा – बृजमोहन

प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा मीडिया के लिए मॉनिटरिंग सेल के गठन का बृजमोहन ने किया विरोध।

 

रायपुर/06/03/2020 — वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में मीडिया के लिए विशेष मॉनीटरिंग सेल के गठन का विरोध किया है और इसे मीडिया की निष्पक्षता और स्वतंत्रता के लिए घातक बताया है। उन्होंने कहा कि गलत पत्रकारिता करने वालों के लिए भारत का कानून पर्याप्त है। कहीं कोई गलत हो रहा है उस पर कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई करें। परंतु नियंत्रण के लिए सेल बनाये जाने से पत्रकारों में भय का वातावरण निर्मित होगा। सच्चाई व बेबाक राय वे नही रख पाएंगे। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि धान खरीदी में बारदाने को लेकर बस्तर में किसान सड़क पर आ गए,उन पर लाठियां बरस गई। यह बात अखबारों में भी छपी। पर सरकार ने विधानसभा में जवाब दिया कही बारदाने की शिकायत नही मिली। तो क्या अखबारों में छपी खबर को गलत करार देंगे? क्या प्रत्यक्षदर्शी पत्रकारों की रिपोर्ट को सरकार फर्जी करार देगे?
बृजमोहन ने कहा कि डेढ़ साल पहले बनी कांग्रेस की यह सरकार हर क्षेत्र में नाकाम हो गई है। प्रदेश का विकास पूर्णतः ढप्प पड़ा है,अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है। शराब और रेत के अवैध व्यापार और उन व्यापारियों का ही बोलबाला है।चहुंओर भर्राशाही-तानाशाही का आलम है।बावजूद सरकार नही चाहती है कि इसके विरोध में कोई आवाज़ भी बुलंद करें।
उन्होंने कहा कि सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को तोड़ने का कुत्सित प्रयास कर रही है। संभवतः देश मे ऐसा कोई राज्य नही है जो इस तरह से पत्रकारों के अधिकारों ,उनकी स्वतंत्रता को रोकने का कार्य करें।
बृजमोहन ने कहा कि माना जाता है कि पत्रकार सदा विपक्ष में रहते हैं और सरकार को सही दिशा पर चलने प्रेरित करते है। सरकार की अच्छाई और बुराई दोनों को सामने रखकर जनता को सच दिखाते हैं। ऐसे में सेल बनाकर पत्रकारिता पर नियंत्रण के इस सरकारी प्रयास का पुरजोर विरोध होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed