मध्यप्रदेश में 6 पर पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा, जिसमें जबलपुर के 5
मौजूदा माह का राशन मुफ्त
घर से काम करें सरकारी मुलाजिम
भोपाल, 23 मार्च 2020 — मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव का आंकड़ा 6 पर पहुंच गया है। इसमें 5 कोरोना पॉजिटिव जबलपुर के हैं। पूर्व में जबलपुर में एक ही परिवार के तीन सहित चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जबलपुर के कोरोना पॉजिटिव पाए गए कारोबारी का एक कर्मचारी भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जबकि भोपाल में लंदन से लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, सतना, रीवा लॉक डाउन हैं। शासन ने भोपाल और जबलपुर जिलों में राशन दुकानों में इस माह का राशन मुफ्त प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय आने पर रोक लगाते हुए घर से ही काम करने के आदेश दिए गए हैं। सभी शैक्षणिक संस्थानों के सभी कर्मचारियों को 31 मार्च तक अवकाश दे दिया गया है।