आत्ममुग्धता से बचे कांग्रेस सरकार , कोऱोना के खिलाफ कोशिशें कम है — कौशिक

0

रायपुर, 12 अप्रैल 2020 —  नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिवों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जो कोशिशे की जा रही है वो कम है। इस दिशा में और भी संवेदनशीलता से काम करने की जरूरत है। उऩ्होंने कहा कि कोरोना के लेकर आत्ममुग्धता में फंसी सरकार के सामने चुनौती है कि जांच का दायरा बढ़ाये ताकी समय रहते इससे निपटा जा सके। कोरोना का कोरबा और अन्य जिले केन्द्र बनते जा रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस सरकार अधिक संवेदनशील नही है। समय रहते कठोर कदम नही उठाये गये तो स्थिति पूरे प्रदेश की चिंताजनक हो सकती है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि कोरोना को लेकर जांच का दायरा बढ़ाया जाना चाहिये ताकि सही स्थिति पता चल सके। जिसके आधार पर रणनिति बनाई जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार इस पूरे मसले पर गंभीर नही है। यह साबित होता है कि पहले संक्रमितों की संख्या में कमी आने के बाद लगने लगा था कि कोरोना पर काबू पा लिया गया है लेकिन, ऐसा हुआ नही। उन्होंने कहा कि विदेश व देश के अन्य राज्यों से आये लोगों की वजह से कोरोना फैल रहा है। कुछ लोग जानबूझ कर अपनी जानकारी छिपा रहे हैं, ऐसे लोगों को सामने लाना चाहिये।

कौशिक ने कहा कि जो दिल्ली मरकज़ से लौटे और जानकारी छिपा रहे लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार गंभीरता से पूरे मामले पर ध्यान दे, तभी हम इस विषम परिस्थियों में विजय हासिल कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed