राजधानी में रोजाना 1 घण्टे बिजली रहेगी गुल… क्या है वजह आप भी जानिए ।

0

रायपुर , 13 अप्रैल 2020 — राजधानी का कुछ इलाका इन दिनों पीलिया की मार झेल रहा है , निगम ने फैसला लिया है कि पीलिया प्रभावित इलाकों में सुबह साढ़े 6.30 बजे से लेकर साढ़े 7.30 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।

दरअसल निगम ने इस आदेश के संबंध में हवाला देते हुए कहा है कि निगम के नल से कुछ लोग पंप लगाकार पानी खींचते हैं, जिसके चलते आखिरी छोर तक पानी नहीं पहुंचता, साथ ही मोटर के प्रेशर के कारण लीकेज से गंदा पानी भी पाइप लाइन में प्रवेश कर जाता है। इसी के चलते लोगों को पीलिया जैसी बीमारी हो रही है। इसी के चलते निगम प्रशासन ने 5 वार्ड के 50 से ज्यादा इलाकों में सुबह एक घंटे तक बिजली बंद रखने का फैसला लिया है।

इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली..

जोन 1 के नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड, वीर शिवाजी वार्ड, ठक्कर बापा वार्ड, बाल गंगाधर वार्ड और दानवीर भामाशाह वार्ड

जोन 2 के कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड,मोतीलाला नेहरु वार्ड

जोन 5 के मेम शहीद चुणामणी वार्ड, ठाकरे प्लारेलाल वार्ड, मंहत लक्ष्मीनारायण वार्ड और डॉ खूबचंद बघेल वार्ड

जोन 6 के चंद्रशेखर वार्ड, मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड, शहीर राजीव पांडे वार्ड और महामाया पारा वार्ड

जोन 7 के सदर बाजार वार्ड, मौलाना अब्दूल वार्ड, ब्राह्मण पारा वार्ड, तात्यापारा वार्ड और स्वामी आत्मानंद वार्ड के कुछ इलाकों के 5 से 12 मोह्ल्लों की बिजली काटी जाएगी, जहां पीलिया के मरीज पाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed