छत्तीसगढ़ फिर मिले 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज ।
रायपुर , 31 मई 2020 — छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आज दोपहर फिर 32 मामले सामने आ गए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 32 नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला जशपुर से 16, महासमुंद से 12, कोरबा से 2 मरीज़ मिले हैं वहीं एसआरएल लैब से 2 धनात्मक प्रकरणों की पहचान रायपुर व बिलासपुर से की गई।
छत्तीसगढ़ राज्य कोरोना पॉजीटिव मुक्त होने की स्थिति में पहुंच गया था। लॉक डाउन एक से लेकर लॉक डाउन 03 तक हालात एकदम नियंत्रित रहे लेकिन चौथे चरण में प्रवासियों की वापसी के दौर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने की संख्या बढ़ी।
अभी अभी 32 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई ,जिला जशपुर से 16, महासमुंद से 12 व कोरबा से 2 , वहीं SRL(pvt) लैब से 2 धनात्मक प्रकरणों की रायपुर व बिलासपुर से पहचान की गई । #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 31, 2020