केरल में हथिनी की हत्या पर केंद्र सरकार गंभीर… अवमानवीय हरकत बिलकुल बर्दास्त नही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी — प्रकाश जावड़ेकर

0

नई दिल्ली — केरल के पलक्कड जिले में एक गर्भवती हथनी की निर्मम हत्या के मामले पर केंद्रीय वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रतिक्रिया दी है। जावड़ेकर ने कहा, “केरल में हाथिनी की हत्या पर केंद्र सरकार बहुत गंभीरता से ध्यान दिया है। हम सही तरीके से जांच करने और अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भारतीय संस्कृति पटाखे खिलाकर मारने की नहीं है।” केन्द्र सरकार ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए राज्य से रिपोर्ट भी मांगी है।

हथनी ने साइलेंट वैली जंगल में पटाखों से भरा एक अनानास खा लिया था, जो उसके मुंह में फट गया और करीब एक सप्ताह के बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों में रोष फैल गया। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घटना पर गंभीर रुख अपनाते हुए कहा कि केन्द्र ने इस पर पूरी रिपोर्ट मांगी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा,‘‘हमने घटना पर पूरी रिपोर्ट मांगी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ हथनी की वेल्लियार नदी में 27 मई को मौत हो गई थी। इससे पहले वन्यकर्मियों से उसे नदी से बाहर लाने की बहुत कोशिश की थी मगर उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि वह गर्भवती थी। उसके जबड़े टूटे हुए थे।

वहीं, राज्य सरकार ने भी इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि पलक्कड जिले के मन्नारकड़ वन मंडल में हथनी की मौत मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस को घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed