कोरोना संक्रमित देशों के लिस्ट में भारत चौथें नम्बर पर.. जानिए किन-किन देशों को छोड़ा पीछे ।

0

नई दिल्ली — देश में कोरोनावायरस से हालात बदतर होते जा रहे हैं पूरे विश्व में अब तक तकरीबन 75 लाख लोग कोरोनावायरस चपेट में पाए गए हैं। जिनमें से 4 लाख 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण सबसे ज्यादा है। भारत संक्रमित देशों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ चुका है, भारत ने स्पेन और यूके को भी पीछे छोड़ दिया है। भारत से सिर्फ तीन देश अमेरिका ब्राजील और रूस आगे हैं।

बीते 24 घंटे में भारत में रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं। कल देश में 11 हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 11,128 मामले आए हैं तो वहीं रिकॉर्ड 393 लोगों की एक दिन में मौत हुई है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 98 हजार 283 पर पहुंच गई है।

राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु और दिल्ली में रोजाना दो-दो हजार के करीब संक्रमित आ रहे हैं। महाराष्ट्र में 11 जून को रिकॉर्ड 3607 मामले आए हैं। जबकि दिल्ली में 1877 और तमिलनाडु में 1875 मरीजों में कोविड 19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं गुजरात में 513, उत्तर प्रदेश में 478, पश्चिमी बंगाल में 440, हरियाणा में 389 मामले दर्ज किया गया।

कल छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 46 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई जिसमे कोरबा से 18, जांजगीर से 14, बिलासपुर से 5, राजनांदगांव से 3, जशपुर व रायगढ़ से 2-2 , जगदलपुर व कोंडागाँव से 1-1 मरीज शामिल थे। बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कूल 96230 व्यक्तियों की पहचान कर सैम्पल जाँच किया गया है,अभी तक के 93903 परिणाम निगेटिव प्राप्र्त हुए है और 1520 लोगों की कोरोना रिपोर्ट बाकी है।

आंकड़े के मुताबिक देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,98,283 हो चुकी है। इनमें से 1,42,795 मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं तो वहीं 1,46,972 मरीज अभी तक ठीक होकर घऱ जा चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस से साढ़े आठ हजार मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है।

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमित बढ़ने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 393 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक 11 जून को महाराष्ट्र में 152, दिल्ली में 101, गुजरात में 38, उत्तर प्रदेश में 24, हरियाणा में 12 और पश्चिमी बंगाल में 10 लोगों की मृत्यु हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed