लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प… भारतीय सेना के 1अफसर समेत 2 जवान हुए शहीद.. रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ किया बैठक ।
नई दिल्ली — पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। गलवान घाटी में कल रात चीन और भारत के सेनाओं के बीच खूनी झड़प में भारत के तीन जवान शहीद हो गए जिसमे एक अफसर की शामिल है,उस तरफ कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस बड़े घटनाक्रम के बाद, दोनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मुलाकात कर हालात संभालने की कोशिश में लगे हुए हैं। सीमा पर इस घटना के बाद दोनों देशों बीच स्थिति बेहद गंभीर हो गई है।
गलवान घाटी पर 15 जून यानी सोमवार को दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही थी. ये बातचीत ब्रिगेडियर कमांडर, कमांडर ऑफिसर लेवल पर हुई थी. PP14 इलाके के पास हुई इस बातचीत में गलवान घाटी से सैनिकों को वापस भेजने और फिर अप्रैल से पहले जैसी सामान्य स्थिति कायम करने को लेकर चर्चा हुई. लेकिन ये बातचीत सार्थक नहीं रही और रात के वक्त दोनों देशों की सेना के जवान भिड़ गए ।