कोरोना काल मे डीजिटल हुआ चक्रधर समारोह, दस दिनों तक होगा आयोजन.. देश के नामी कलाकार दे रहे अपनी प्रस्तुति।
रायगढ़ — गणेश चतुर्थी रायगढ़ के लिए एक स्वर्णिम दिल है क्योंकि इस दिन रायगढ़ के महाराजा चक्रधर सिंह का जन्मदिन होता है।रियासत काल से ही इस दिन को उत्सव की तरह मनाया जाता है साथ ही इस दिन से 10 दिनों तक संगीत के साथ साथ नृत्य व अपनी अपनी कला का प्रदर्शन नामी कलाकारों के द्वारा किया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष गणेश चतुर्थी से यह आयोजन डीजिटल हो गया है क्योंकि कोविड 19 के चलते यह आयोजन का डीजिटल हो गया है लेकिन राज परिवार के द्वारा अपनी इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है ।
राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह
गणेश चतुर्थी के दिन राज महल में ही गणेश जी का पूजन के साथ महाराज चक्रधर सिंह चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद यह कार्यक्रम शुरू हुआ इस वर्तमान में नामी कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं और रायगढ़ जिले के साथ साथ कई कला प्रेमी भी इस आयोजन की दिल से प्रसंशा कर रहे हैं क्योंकि रायगढ़ जिले का यह कार्यक्रम पूरे देश में प्रसिद्ध है इस कार्यक्रम में हर कलाकार की इच्छा होती है कि वह भी एक बार यहां आ कर महाराज चक्रधर सिंह के सामने अपनी कला प्रर्दशन करें लेकिन इस वर्ष यह कार्यक्रम डीजिटल होने बाद भी देश के नामी कलाकार इस में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं और फेसबुक के माध्यम से लोग घर बैठे ही इस गणेश मेला चक्रधर समारोह आनंद ले रहे हैं ।
कलाकार मनमोहक प्रस्तुति देते हुए