स्टाफ नर्स ने 11 हजार में कोरोना वैक्सीन लगाने पैसे की मांग ।

0

 

 

रायपुर — राजधानी में कोरोना वैक्सीन के नाम पर एक बड़ा मामला सामने आया है ।
एक तरफ लोग कोरोना( covid19 )के नाम से भयभीत है तो वंही इसका फायदा भी उठाया जा रहा है ।
मेकाहारा में स्टाफ नर्स के पद पर पदस्थ दीपादास ने कटोरातालाब के एक व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी रिपोर्ट देखने के बाद उसको फोन कर बात की और कहा कि आपका रिपोर्ट पॉजिटिव है मैं कोरोना covid19 का वैक्सीन लगा दूंगी , जिसके लिए दीपादास ने 11 हजार रुपए की मांग की । पैसे की बात होने के बाद व्यवसायी (पॉजिटिव) ने 3 हजार रुपये भी दे दिए । उसके बाद अपने किसी परिचित से बात किया तो पता चला कि अभी कोरोना का कोई वैक्सीन आया ही नही है । जबकि नर्स ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर एमएमआर (जिसे खसरा मेंं लगाया जाता है) का इंजेक्शन लगाया था, जबकि इस इंजेक्शन को भी डॉक्टर के निगरानी में लगाया जाता है ।

अब यह मामला पुलिस तक पँहुच चुकी है फिलहाल इस मामले की सघन जांच की जा रही है और नर्स और उनके पति के खिलाफ एफआईआर की जा चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *