कांग्रेस किसानों को बरगला रही, कांग्रेस अपने झूठ का रायता इतना फैला चुकी है कि ख़ुद बार-बार फिसलकर औंधे मुँह गिर रही है : साय

0

कांग्रेस को हर उस सुधार से तक़लीफ है, जिससे उसकी कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की काली कमाई पर नकेल कसे : भाजपा

 

रायपुर — भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि सुधार से संबंधित तीन विधेयकों को लेकर कांग्रेस के दुष्प्रचार को निंदनीय बताते हुए कहा है कि कांग्रेस को हर उस सुधार से तक़लीफ हो रही है, जिससे उसकी कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार से होने वाली काली कमाई पर नकेल कसती हो। मध्यप्रदेश में मंडी टैक्स ख़त्म करने के लिए चलाए जा रहे बिचौलियों-दलालों के आंदोलन का समर्थन किए जाने और छत्तीसगढ़ में मंडी टैक्स ख़त्म करने पर मौन साधे जाने पर कटाक्ष करते हुए श्री साय ने कहा कि एक ही बार में कांग्रेस अपनी राजनीतिक सुविधा के मुताबिक किसी मुद्दे पर दोहरे चरित्र का प्रदर्शन करके अपनी ही जगहँसाई करा रही है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार कृषि सुधार विधेयक के उन प्रावधानों के विरोध में है, जिसका समर्थन वह मध्यप्रदेश में कर रही है। ग़ैर भाजपा शासित अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस अलग-अलग मापदंड पर राजनीति करके झूठ और भ्रम फैलाने में जुटी है, जबकि हक़ीक़त यह है कि कांग्रेस जिस स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों का जिक्र बार-बार करती रही है, उसी रिपोर्ट के बिंदुओं को इन विधेयकों में शामिल किया गया है। श्री साय ने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी ने साफ कहा है कि यदि किसान अपनी उपज के क्रय-विक्रय के लिए मंडी का उपयोग नहीं करते हैं तो उनसे कोई मंडी टैक्स नहीं लिया जाना चाहिए। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में तो एक क़दम आगे बढ़कर मंडी टैक्स को ही ख़त्म करने का वादा किया था। आज भाजपा की केंद्र सरकार किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने और मंडी टैक्स से राहत दिलाने की क्रांतिकारी पहल कर रही है तो कांग्रेस किसानों को ग़ुमराह करने पर उतारू है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित दोनों कृषि विधेयक किसानों को अपनी उपज को लेकर स्वतंत्र निर्णय का अधिकार देते हैं। अब तक किसान अपनी उपज अपनी मंडी में बेचने को विवश थे। फिर मंडी में बिकी फसल का भुगतान किसान को कब मिलेगा, यह भी तय नहीं होता था। मंडी टैक्स और फसल के परिवहन का ख़र्च वहन करना और अंतत: अपनी फसल औने-पौने दाम पर बेचना किसान की विवशता थी, लेकिन अब किसानों को इन सारी विसंगतियों से राहत मिलेगी। श्री साय ने कहा कि कांग्रेस एपीएमसी को लेकर भी मिथ्या प्रलाप कर रही है जबकि केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि एपीएमसी कभी ख़त्म नही होगा। कांग्रेस झूठ की राजनीति करके ही किसानों को बरगला रही है और इस बार कांग्रेस अपने झूठ का रायता इतना फैला चुकी है कि अब ख़ुद इस पर बार-बार फिसलकर औंधे मुँह गिर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *