दुःखद खबर : वरिष्ठ पत्रकार मोहनराव जी के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा — दशकों तक आत्मीय रिश्ता रहा हमारा ।
रायपुर — छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव का शुक्रवार की रात हैदराबाद में निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से बीमार थे, उनका इलाज कुछ दिनों तक रायपुर के बाला जी अस्पताल में ही चल रहा था लेकिन स्थिति बिगड़ते देख उन्हें हैदराबाद रिफर किया गया था । मोहन राव ने कलम की ताकत से सत्ता और विपक्ष को जनहित के मुद्दों पर सोचने को मजबूर किया। रायपुर टाइम्स और अग्रदूत से अपने करियर की शुरूआत की। नवभारत समाचार पत्र में करीब 30 सालों तक बतौर वरिष्ठ पत्रकार काम किया। वर्तमान में वो पायनियर के संपादक थे। मोहन राव की पत्रकारिता और उनकी लेखनी अब स्मृतियों में अमर रहेगी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार मोहनराव जी के निधन का दुखद समाचार मिला , उनसे दशकों से आत्मीय रिश्ता रहा । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और इस दुख की घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करे ।
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव जी के निधन की दुखद सूचना मिली। उनसे दशकों का आत्मीय रिश्ता रहा है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 25, 2020