जाते जाते युवाराज ने फिर मारा छक्का… एक और अंतरराज्यीय लूट गिरोह का एसपी रायगढ़ की टीम ने किया पर्दाफाश ! पढ़िये पूरी खबर

0

 

ओडिशा व हाईवे पर वाहनों में लूटपाट मचाता था गैंग, रायगढ़ पुलिस ने धर दबोचा…..

● गैंग में शामिल ओडिसा के 04 और जांजगीर का 01 आरोपी गिरफ्तार…..

● लॉकडाउन में रायगढ़ के सुनसान हाईवे में एक और घटना को अंजाम देने तैयारी के साथ आए थे आरोपीगण….

● लाकडाउन में कड़ी सुरक्षा के बीच कोतरारोड़ क्षेत्रान्तर्गत हाइवे में हथियार सहित पकड़े गये आरोपीगण…..

● कोतरारोड़ क्षेत्र से ट्रक ड्रायवर को किडनैप कर ट्रक सहित लूटकर ले जाना स्वीकार किये…..

● आरोपियों से 02 बाइक, 03 चाकू, 01 मोबाइल व 10 हजार रूपये नकद बरामद…..

● आरोपियों के ओडिसा एवं अन्य जिलों में अपराधों की जुटाई जा रही है जानकारी….
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस Santosh Singh Thana Kotraroad Raigarh Janjgir-Champa Police Odisha Police Organisation

 

रायगढ़ पुलिस एसपी रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर एक और अन्तरराज्यीय लूट गिरोह के 05 आरोपियों को बीते रात्रि हथियारों के साथ हाइवे पर पकड़ा गया है, जो लूट के इरादे के साथ एक बार फिर रायगढ़ आये हुये थे ।

जिले में पूर्ण लॉक डाउन के मद्देनजर एसपी श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंध की गई है । सुबह से देर रात्रि तक पाइन्ट पर पुलिस के अधिकारी व जवान डटे हैं तथा रात्रि में पेट्रोलिंग पार्टी बॉर्डर गस्त के साथ शहर के गली, मोहल्लो, हाइवे पर सघन गस्त किया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 25-26.09.2020 की रात्रि गस्त अधिकारी द्वारा खरसिया हाइवे रोड़ में रात्रि दो मोटर सायकल में 05 लड़कों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखे । जिन्हें चेक गस्त अधिकारी पूछताछ किये तो वे गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश करने लगे, उनके पास से चाकू मिलने पर संदेह पुख्ता हुआ कि वे किसी लूटपाट की घटना को अंजाम देने आए हैं । चेक अधिकारी पुलिस पार्टी बुलाकर थाना कोतरारोड़ लाये ।

थाने में टी.आई. कोतरारोड़ निरीक्षक युवराज तिवारी द्वारा संदिग्धों से कड़ी पूछताछ किये जाने पर हाइवे में लूटपाट के इरादे से पूरी तैयारी के साथ हथियार लैस होकर दो मोटर सायकल में रायगढ़ आना बताये । जिले में हुई लूटपाट के संबंध में बताये कि करीब 10-11 दिन पहले खरसिया जाने वाली नई हाइवे रोड़ में एक टाटा वाहन के ड्रायवर को मारपीट कर डरा धमकाकर किडनैप कर अपने साथ ओडिसा ले गये थे जिससे 30 हजार रूपये और उसका मोबाइल लूट कर ड्रायवर को बाद में छोड़ देना बताये ।

थाना कोतरारोड़ में उसी पीडित टाटा वाहन के ड्रायवर गणेश कुमार मरावी द्वारा गेजामुडा चौक यात्री प्रतिक्षालय के पास दिनांक 15/09/2020 के रात्रि हाइवे पर गाड़ी रूकवाकर 03 लड़को द्वारा मारपीट कर मुंह चेहरा को बांधकर ओडिसा लेकर जाना और गाड़ी के केस पेटी में रखे 30,000 रूपये एवं मोबाइल को लूट कर ले जाना तथा गाड़ी खराब हो जाने पर अपने साथियों की मदद से ट्रैक्टर से खिंचवाना व गाड़ी का क्लच प्लेट खराब हो जाने पर छोड़कर भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 187/2020 धारा 365,394,34 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

05 संदिग्धों से पूछताछ पर टाटा वाहन से लूटपाट करने की जानकारी होने पर टाटा वाहन के ड्रायवर गणेश कुमार मरावी को बुलाकर संदिग्धों की पहचान करायी गई । ड्रायवर गणेश मरावी हिरासत में रखे पांचों संदिग्ध श्याम सहिस, करन चौहान, अमन चौहान, वीरू चौहान और विश्वजीत चौहान को लूटपाट में शामिल होना बताते हुये उनकी पहचान किया है ।

आरोपी श्याम सहिस ने मेमोरेडण्म कथन में बताया कि अपने साथी समीर उर्फ गणेश, जय चौहान, करण चौहान, अमन चौहान, वीरू चौहान और विश्वजीत नायक के साथ ओडिशा और रायगढ़ हाईवे में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देना पर पकड़े नहीं जाना बताये । आरोपी ने यह भी बताया कि 14.09.2020 को सभी मिलकर प्लान बनाएं कि रायगढ़ हाईवे में लूटपाट करने जाना है जिसमें मेरे (श्याम) साथ समीर उर्फ गणेश, विश्वजीत और जय चौहान बोलेरो में लूटपाट करने जाएंगे वीरू चौहान, करण चौहान, अमन चौहान उड़ीसा में रहकर इंतजार करेंगे और जरूरत पड़ने पर हमें हेल्प करेंगे।

दिनांक 14.09.2020 के रात्रि भी बोलेरो में श्याम सहिस, गणेश उर्फ समीर, जय चौहान और विश्वजीत चौहान के साथ रायगढ़ हाइवे आये थे । वीरू चौहान, करन चैहान, अमन चौहान और विश्वजीत नायक ओडिशा में इनके पॉइंट का इंतजार कर रहे थे । बोलेरो में रात्रि चारों हाइवे में एक यात्री प्रतीक्षालय (गेजामुड़ा) के पास पहुंचे । उसके बाद विश्वजीत बोलेरो को लेकर आगे बढ़ा श्याम सहिस, समीर उर्फ गणेश, जय चौहान वहीं रुक कर किसी वाहन के आने का इंतजार करने लगे कुछ देर बाद खरसिया तरफ से आ रही टाटा 1109 आरेंज रंग का ट्रक को हाथ देकर रोके जैसे ही ड्रायवर गाडी रोका । ड्रायवर को गाडी से उतारकर हाथ मुक्का से मारपीट किये और चाकू दिखाकर डराये । ड्रायवर डर गया जिसके बाद हम लोग उसके हाथ को बांधकर उसके गाडी अंदर बिठाये और गाडी में केस पेटी में रखे 30,000 रूपये और ड्रायवर का एक मोबाइल को लूटकर गाड़ी सहित दल्लीपाली ओडिसा ले आये, गाड़ी को गणेश चलाते हुये लाया । जहां कच्ची रोड़ में टाटा वाहन फंस गया । तब ओडिशा में अपने साथियों को बुलाए जो तब करण चैहान, अमन चैहान, वीरू चैहान दो ट्रेक्टर मंगवाकर गाडी को खींचवाकर और लेफरीपारा (ओडिसा) पहुंचे तो वहां टाटा गाडी का कल्च प्लेट खराब हो गया । तब पीछे से आ रहे उनके साथियों ने गाड़ी को बनाये , वहां गाडी को बेचने के लिये ग्राहक ढुंढे नहीं मिलने और पकड़े जाने के डर से गाडी को वापस ड्रायवर को देकर छोड़ दिये थे । घटना में प्रयुक्त बोलेरो जय चौहान की है । आरोपीगण लूट की रूपये को आपस में बांट लिये थे ।

दोबारा दिनांक 25.09.2020 की रात्रि दो मोटरसाइकिल चाकू लेकर श्याम सहिस,वीरू चौहान, अमन चौहान, विश्वजीत नायक और करन चौहान लूटपाट करने आए थे और हाईवे में पकड़े गए । टाटा गाड़ी चालक से लूट की रकम ₹30000 में खर्च के बाद पकड़े गए *05 आरोपियों से 10,000 रूपये, 03 नग चाकू, प्रार्थी की मोबाइल, दो बाइक एवेंजर OD-23 E/6824 एवं बाइक FZ क्रमांक OD 23 E/ 3367 को जप्त किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी – 1. श्याम सहिस उर्फ श्याम सोना पिता सतपथी सोना उर्फ लक्ष्मण सोना उम्र 23 वर्ष निवासी रामपुर कोयलरी थाना रामपुर जिला झारसुगडा ओडिसा
2. करन चौहान पिता भोंदू चौहान उम्र 21 वर्ष साकिन गांधी चौंक कुंवर कम्पलेक्स बृजराजनगर जिला झारसुगड़ा ओडिसा
3. वीरू चौहान पिता दामोदर चौहान उर्फ 26 वर्ष साकिन गांधी चौंक थाना ओरिएंट बृजराजनगर जिला झारसुगड़ा ओडिसा
4. विश्वजीत नायक पिता शेखर नायक उम्र 21 वर्ष साकिन गांधी चौंक कुंवर कॉम्पलेक्स थाना ओरिएंट बृजराजनगर जिला झारसुगड़ा ओडिसा
5. अमन चौहान पिता सुखचंद चौहान उम्र 22 साल साकिन शिवरीनारायण खोरसी थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चाम्पा छ.ग.

आरोपियों को सुरक्षार्थ थाने में रखा गया है जिन्हें आज न्यायालय पेश किया जावेगा । आरोपियों द्वारा कई बार ओडिसा तथा हाइवे में लूटपाट करना बताये हैं जिस संबंध में ओडिसा एवं अन्य जिलों में आरोपियों के वारदात तरीका की जानकारी देकर सूचित किया गया है, आरोपियों के अन्य अपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है । फरार दोनों आरोपियों समीर उर्फ गणेश एवं जय चौहान की पतासाजी के लिए कोतरारोड़ पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।

घटना का पटाक्षेप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़, नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़, थाना प्रभारी कोतवाली, कोतरारोड़, पूंजीपथरा, सायबर सेल, कोतरारोड़ स्टाफ की अहम भूमिका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed