दलाई लामा की छाती में संक्रमण ,अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली — बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। छाती में संक्रमण के चलते मंगलवार को उन्हें भर्ती करना पड़ा। इससे पहले भी दलाई लामा दिल्ली आकर अपना उपचार करवा चुके हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने छाती में संक्रमण से जुड़े कुछ मेडिकल टेस्ट कराए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है।
दलाई लामा के निजी सचिव तेनजिन टकला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को तबियत बिगड़ने के चलते दलाई लामा को धर्मशाला से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि उन्होंने अस्पताल की पहचान सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि दलाई लामा अक्सर दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार कराने आते रहे हैं। उधर देर रात तक अस्पताल की ओर से भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। निजी सचिव का कहना है कि अगले दो तीन दिन तक दलाई लामा अस्पताल में भर्ती रह सकते हैं।