आज से प्रयागराज-जम्मूतवी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

जम्मू– नवरात्रि में श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन और जम्मू-कश्मीर में गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए आने वाले यात्रियों की राह आसान करने के लिए रेलवे प्रयागराज-जम्मूतवी और मुंबई-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगी। ट्रेन संख्या 04111/04112 प्रयागराज-जम्मूतवी साप्ताहिक ट्रेन होगी।
प्रयागराज से यह ट्रेन जम्मू के लिए प्रत्येक बुधवार को 10 अप्रैल से 26 जून के बीच चलेगी। यह ट्रेन दोपहर बाद 2.45 बजे प्रयागराज से चलेगी और अगले दिन दोपहर 1. 50 बजे जम्मू पहुंचेगी। वापसी दिशा में जम्मू से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 11 अप्रैल से 27 जून के बीच रात 10.10 बजे चलेगी और अगले दिन रात 8.25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
मार्ग में यह ट्रेन फतेहपुर, कानपुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, पानीपत, अंबाला, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट दोनों दिशाओं में ठहरेगी। एक अन्य ट्रेन 02009/02010 मुंबई से गोरखपुर के बीच चलेगी।
ट्रेन संख्या 02009 मुंबई से गोरखपुर के लिए प्रत्येक शुक्रवार को 12 अप्रैल से 5 जुलाई के बीच चलेगी। मुंबई से यह ट्रेन तड़के 5.10 बजे चलेगी व अगले दिन गोरखपुर दोपहर12.10 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर से यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 13 अप्रैल से 6 जून के बीच चलेगी।