बसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव मधुकर ने किया भाजपा में प्रवेश
रायपुर — बसपा के पूर्व महासचिव इंजीनियर एमपी मधुकर ने आज भारतीय जनता पार्टी में विधिवत सदस्यता ग्रहण कर लिया है। एकात्म परिसर में हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने श्री मधुकर का भाजपा का गमछा और फूल माला से स्वागत किया। इनके अलावा पूर्व विधायक विमल चोपड़ा और पार्षद मृत्युंजय दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस, बसपा के कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। श्री मधुकर ने विधानसभा चुनाव के पूर्व बसपा के प्रदेश प्रभारी एमएल भारती के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बसपा से बगावत किया था। प्रभारियों द्वारा महिला कार्यकर्ताओं से अश्लील हरकतें करने की शिकायत बसपा सुप्रीमो मायावती से भी किया था इसके बाद प्रदेश के प्रभारियों ने पूर्व महासचिव मधुकर व पूर्व विधायक कामदा जोल्हे पर निष्कासन की कार्रवाई किया था। इसके बाद मधुकर ने भाजपा नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव में भी सक्रियता से भाजपा के प्रत्याशियों के लिए काम किया था। इनके बाद उनकी भाजपा में सक्रियता को देखते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संगठन में शामिल होने की सहमति दे दिया था। लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव संग्राम में पार्टी में सक्रिय भागीदारी के लिए संगठन ने सदस्यता को हरी झंडी दे दिया । श्री मधुकर बसपा में 20 वर्षों से सक्रिय कार्यकर्ता एवं प्रदेश कार्यकारणी में कई जिम्मेदार पदों में कार्य कर चुके थे। श्री मधुकर के भाजपा ज्वाइन करने से कांकेर, जांजगीर, बस्तर, महासमुन्द, बिलासपुर व रायपुर लोकसभा क्षेत्रों में काफी जमीनी स्तर पर पकड़ है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा संगठन को मजबूत करने नई लीडरशिप के लिए दमदार नेताओं की जरूरत को पूरा करते हुए अनुसूचित जाति वर्ग, आदिवासियों व पिछड़े वर्ग में श्री मधुकर का मजबूत पकड़ है। बसपा में प्रदेश के अनुसूचित जाति वोट बैंक की सेंधमारी के लिए मधुकर का भाजपा प्रवेश से अनुसूचित जाति वर्ग को साधने के लिए बसपा केडर के नेता शामिल होने से वोट बैंक में सुधार हो सकता है। पेशे से माइनिंग इंजीनियर 49 वर्षीय एम पी मधुकर ने भाजपा प्रवेश के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, बहुजन समाज पार्टी वर्तमान परिपेक्ष में अपनी लक्ष्य और विचार धारा से भटक चुकी है। बसपा में कांशीराम के सिपाहियों व बाबा साहब डॉ आंबेडकर के मिशनरी समर्पित कार्यकर्ताओं की जगह चाटुकार व चमचागिरी करने वाले नेताओं की बाढ़ आ गई है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने एक फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ के विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सरल और सौम्यता से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया। श्री मधुकर ने आगे यह भी कहा कि पार्टी संगठन जो भी जिम्मेदारी देगी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाने की बात कही।