सच्चाई सामने आ ही जाती है, भूपेश बघेल को उन्ही के लोग आईना दिखा रहे है — राजेश मूणत

0

 

बिलासपुर — बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के पुलिस द्वारा वसूली किए जाने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि यह बिलासपुर ही नहीं कांग्रेस सरकार की सच्चाई है और सच्चाई को कितने दिन तक दिल में छुपा कर रख सकते हैं, जुबा बयां कर ही देती है. प्रदेश भर में अपराध भ्रष्टाचार बढ़ावा देने अपराधियों को संरक्षण देने के चलते वैसे ही भूपेश सरकार के हाथ पुलिस विभाग से दबे हुए हैं, यही आक्रोश जनप्रतिनिधि के जरिए दिखाई दे रहा है. विभाग के ही थाने के उद्घाटन में विधायक महोदय अपने ही पुलिस के ऊपर वसूली का आरोप लगाए तो आप समझ सकते हैं वह कितना असहाय है उन्होंने कहा कि यह एक शहर विशेष की बात ही नहीं वरन पूरे प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनते ही अपराध और अपराधियों को संरक्षण देने का क्रम जारी है जो दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है. यदि जिम्मेदारों की मनोवृति ही ऐसी रहेगी तो पुलिस कर भी क्या सकती है. जिस तरीके से जिम्मेदार विधायक ने रेट लिस्ट लगवा कर काम का दर तय करने की बात कही यह इस सरकार के कार्य प्रणाली को दर्शाती है. यह विडंबना ही है कि जिस राज्य की पहचान डॉ रमन के नेतृत्व में भाजपा शासन काल में भयमुख रहित विकासोन्मुखी की थी उस राज्य में भय और आतंक के सहारे भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है.। भाजपा लगातार पुलिस प्रशासन की खामियों को उजागर करती रही है ।कांग्रेस विधायक का उक्त कथन भाजपा के आरोपों की पुष्टि करता है । सभी को आईना भेजने वाले भूपेश बघेल को अब उन्ही के लोग आईना दिखाने का काम कर रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed