प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर सच्चिदानंद उपासने जी ने प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान में संरक्षक बनने के लिए किया निवेदन ।
रायपुर 18 नवम्बर 2020 — प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के प्रदेश संयोजक श्री सच्चिदानंद उपासने के नेत्तृव में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व श्री मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व विधानसभा श्री अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल और पूर्व विधायक एवं रायपुर जिलाध्यक्ष श्री श्रीचंद सुंदरानी से मुलाकात की साथ ही श्री उपासने सभी वरिष्ठ नेताओं से प्रधानमंत्री कल्याणकारी योजना में संरक्षक बनने के लिए अवादेन निवेदन दिया है। वरिष्ठ नेताओं ने श्री उपासने का निमत्रंण स्वीकर कर योजना में काम करने व जनता तक लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया है। प्रदेश संयोजक श्री सच्चिदानंद उपासने जी से नवनियुक्त टीम को भी साथ ले जाकर मुलाकात काराया और वरिष्ठ नेताओ से परिचय कराया गया है।
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के प्रदेश संगठन मंत्री श्री आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश संयोजक के अनुसंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुषेश आर्य ने प्रदेश व जिला संभाग और मंडल स्तर पर नियुक्ति की है। इसमें शक्ति सिह ठाकुर, प्रदेश समन्वयक बैंक व शासकीय अधिकारी, श्रवण यदु, प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़, विकास अग्रवाल, अध्यक्ष उत्तर विधानसभा, रायपुर, पूनम पवार, अध्यक्ष, रामसागर पारा मंडल महिला मोर्चा, रुपेश तिवारी अध्यक्ष युवा मोर्चा बिरगांव रायपुर, श्रीमती गीता मरकाम अध्यक्ष दल्ली राजहरा डौंडी बालोद महिला मोर्चा, श्रीमती ज्योति यादव अध्यक्ष धरमपुरा रायपुर, श्रीमती सीमा शर्मा शहर अध्यक्ष महिला मोर्चा रायपुर, हितेश कुमार अध्यक्ष डौंडी बालोद, मनोज कुमार मंडल अध्यक्ष बरमकेला सरिया रायगढ़, अरुण ताम्रकार प्रचार प्रसार प्रभारी बालोद छत्तीसगढ़, रमेश ठक्कर मंडल अध्यक्ष तेलीबांधा रायपुर, सोना सोनवानी वार्ड अध्यक्ष सिविल लाइन रायपुर, श्रीमती लक्ष्मी बघेल जिला अध्यक्ष बलोदा बाजार शामिल हैं। आज नवनियुक्त पद्दाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। पद्दाधिकारियों के नियुक्ति पर प्रदेश संयोजक, श्री सच्चिदानंद उपासने, सचिव श्री मनोज ठाकरे, संगठन मंत्री श्री आलोक श्रीवास्तव, कार्यालय मंत्री, संतोष कुमार शर्मा, संभाग अध्यक्ष आदित्य झा ने बधाई दी।