आजम खान की जबान फिर फिसली , कहा – डीएम से साफ करवाऊंगा मायावती के जूते !

0

 

उत्तरप्रदेश — आम चुनाव में उत्तर प्रदेश के रामपुर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार आजम खान ने एक और विवादित बयान दे डाला है। अब उन्होंने कहा है कि यूपी में अगर गठबंधन (सपा-बसपा) की सरकार आई, तब वह जिलाधिकारी से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती के जूते साफ कराएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामपुर में हुई एक जनसभा में वह बोले, “सब डटे रहो, कलेक्टर पलेक्टर से मत डरो। ये हैं तन्खैया, हम इनसे नहीं डरते। देखे हैं मायावती के कई फोटो, कैसे बड़े-बड़े अफसर रुमाल निकाल जूते साफ करते हैं। हां, उन्हीं से है गठबंधन। उन्हीं के जूते साफ कराऊंगा इनसे (अफसरों से)। अल्ला ने चाहा तो उन्हीं से जूते साफ कराऊंगा।
इससे पहले, आजम ने चुनावी मैदान में प्रतिद्वंदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कैंडिडेट जया प्रदा को लेकर भी बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। नाम लिए बगैर उन्होंने कहा था, “क्या राजनीति इतनी गिरेगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पीया, जिसे अंगुली पकड़ हम रामपुर ले आए, उसने हम पर क्या इल्जाम नहीं लगाए? क्या आप उसे (जया) वोट देंगे?”
बकौल आजम, “10 साल जिसने अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, पर मैं 17 दिनों में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है।” वैसे यह पहला मौका नहीं था, जब सपा नेता ने जया प्रदा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की हो। दोनों के बीच जुबानी जंग काफी पहले से चली आ रही है। यही वजह है कि रामपुर का चुनाव इस बार खासा दिलचस्प माना जा रहा है।
जया प्रदा को लेकर आजम द्वारा दिए गए विवादित बयान पर पर सपा नेता के खिलाफ यूपी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 509 के तहत मामला दर्ज हुआ है। वहीं, जया प्रदा ने मायावती से अपील की है कि वह सपा को दिया समर्थन वापस ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed