दिल्ली वालों के लिए फीका रहेगा नये साल का जश्न.. दो दिन रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी ।
नई दिल्ली — नए साल का जश्न दिल्ली वालों के लिए फीका रह सकता है। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया जाएगा। सरकारी आदेश में कहा गया है कि कोरोनावायरस के मद्देनजर लागू किए गए इस कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर एक जगह पांच से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे।
आदेश के अनुसार दिल्ली में रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान लोगों और सामान की अंतरराज्यीय आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं होगी। आपको बता दें कि कोरोना के मामले भले ही कमा रहे हो लेकिन इसका खतरा बरकरार है। कोरोना के नए स्ट्रेन ने भारत की टेंशन और बढ़ा दी है।