स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने किया कोरबा में बने डायलिसिस केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ ।
रायपुर 12 जनवरी 2021 — आज ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा में आयोजित समीक्षा बैठक से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने कोरबा में बने डायलिसिस केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ किया। प्रदेश के 5 जिले दुर्ग, कांकेर, बिलासपुर, महासमुंद और बीजापुर के उपरांत कोरबा 6वां ऐसा जिला है जहाँ डायलीसिस केंद्र स्थापित किया गया है। इस अवसर पर प्रसन्नता देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि पहले दशकों तक जिले के लोगों को हफ्ते में 2-3 बार डायलिसिस के लिए भटकना पड़ता था एवं इसके लिए भारी खर्च भी झेलना पड़ता था लेकिन डायलिसिस केंद्र बनने के बाद से अब क्षेत्र के लोग इन सुविधाओं से बच पाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत जशपुर और सरगुजा में डायलिसिस केंद्र खोलना हमारा उद्देश्य है एवं इसके साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में यह सुविधाएं पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इसके साथ ही उन्होंने यूनिवर्सल हेल्थ केयर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि आम जनता से मिलने वाले टैक्स के उपरांत उन्हें स्वास्थ्य के लिए अपनी जेब से खर्च करने की आवश्यकता न हो यही इस योजना का मूलमंत्र है। इस योजना को इतना प्रसारित करने पर हम जुटे हुए हैं कि आम व्यक्ति तक यह निःशुल्क उपलब्ध हो पाये। इस अवसर पर राजश्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक प्रियंका शुक्ला एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।