उपेक्षा-अपमान से त्रस्त छत्तीसगढ़िया स्वाभिमानी नेता अजय चंद्राकर ने कहा मेरे साथ व्यवहार ठीक करों नही तो ठीक कर दूंगा…
रायपुर — वरिष्ठ भाजपा नेता,विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर क पार्टी में अब निरंतर अपमान हो रहा है। एक तो उनकी सहमति के बगैर उन्हें प्रदेश भाजपा का प्रवक्ता बनाया गया अब उन्हें कार्यक्रमों की सूचनाएं भी नहीं दी जाती है। केंद्रीय मंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास की भी जानकारी पार्टी उन्हें मुहैया नहीं करा रही है ।गजब का खेल चल रहा है भाजपा में।
अजय चंद्राकर की विद्वता के आगे भाजपा में सामने दिख रहे सारे चेहरे फेल है इसलिए उन्हें पीछे रखने के बहुत सारे षड्यंत्र काफी पहले से किये जा रहे हैं। उन्हें प्रवक्ता बनाया जाना भी इसी षड्यंत्र का हिस्सा है।
अजय चंद्राकर जी के बारे में हर कोई जानता है कि वे बेबाक हैं। अच्छा हो या बुरा बिना लाग लपेट के बात सीधे मुंह पर कहते हैं। आज उन्होंने रमन सिंह के गुलाम नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के इशारों पर काम करने वाले भाजपा महामंत्री भूपेंद्र सिंह सवन्नी पर तल्ख टिप्पणी की तो इसमें कोई आश्चर्य मुझे नहीं हो रहा है क्योंकि भीतरखाने की सारी बातें तो मुझे पता है। कोई वरिष्ठ आखिर कितना अपमान सहेगा वह भी अजय चंद्राकर जैसा कुर्मी क्षत्रिय जिनकी राजनीति खुद के दम पर चल रही है न कि किसी की चरण चाटुकारिता करके।
आज भाजपा में केवल वही लोग खुश है जो रमन सिंह व उनके गुलामों से सम्बद्ध है बाकी सबको किनारे लगाने का निरंतर प्रयास हो रहा है। भाजपा में दमदार छत्तीसगढ़ियाँ नेताओं की निरंतर उपेक्षा हो रही है। कार्यालय के मुख्य द्वार की चाबी से लेकर तिजोरी की चाबी तक किसी छत्तीसगढ़ियाँ को क्यों नही सौंपी जाती यह बात आप समझ सकते है। अजय चंद्राकर,रामविचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल,नारायण चंदेल,सचिदानंद उपासने,केदार कश्यप, शिवरतन शर्मा,संतोष पांडे,विजय बघेल सहित कितने वरिष्ठों का नाम गिनाऊ जो निरंतर अपमानित हो रहे है परंतु अपने संगठन के अनुशासन के चलते मौन धारण कर लेते है। ऐसी कई घटनाएं है जिससे यह प्रमाणित होता है कि इन नेताओं को पीछे रखने की भरपूर कोशिश हो रही है।
मैंने भूपेश बघेल को एक पंचवर्षीय और मिलने का जो दावा किया है वह यूं ही नहीं है। डॉ रमन सिंह और उनके गुलामों के कृत्यों को निरंतर देखकर मुझे पूरा भरोसा है कि छत्तीसगढ़ भाजपा का भट्टा निश्चित रूप से वह बैठाएंगे।
देवेन्द्र गुप्ता के फेसबुक वॉल से साभार
https://youtu.be/TWPohTi3ajY