कीफ़ा फिल्मोत्सव २०२१ पर्यावरण को समर्पित ।
काशी इंडियन अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव का आयोजन इस वर्ष सिनेमा जगत की समाज में भूमिका को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है । इस वर्ष कीफ़ा २०२१ प्रकृति को समर्पित फिल्मो को मंच दे रहा है। देश और विदेश के विभिन्न फिल्म निर्माता, फिल्म पैशनेट, युवा आदि सभी भाग ले रहे हैं ,इस वर्ष मुख्य्तः सतत विकास में समाज की भागीदारी को एक अलग मंच देने के लिए फिल्मों का मंचन प्रकृति को समर्पित किया जायेगा ।
कीफ़ा की अग्रणी टीम में सम्मलित हैं कीफ़ा निर्देशिका, कीफ़ा आयोजक एवं संस्थापिका प्रेरणा अग्रवाल,निर्माता एवं संस्थापक विनय शील सहित अभिनेता एवं निर्देशक नवीन अग्रवाल तथा संस्थापक अनिल दुबे जी । कीफ़ा का आयोजन न केवल सिनेमा की भूमिका को उभारने के लिए किया जा रहा है अपितु सिनेमा जगत के सुनहरे कलाकारों को, सिनेमा प्रेमियों को, सिनेमा के भविष्य को, सिनेमा एवं युवाओं के संयुक्त तत्वाधान को त्यौहार के रूप में मनाये जाने के उद्देश्य से किया जा रहा है । सिनेमा को कई विभिन्न रूपों में मनाया जाता रहा है। टीवी सीरियल, लघु फिल्में अर्थात शार्ट फिल्म के साथ साथ फीचर फिल्म,यही त्यौहार है कीफ़ा और इस त्यौहार में इस वर्ष प्रकृति का जश्न मनाया जायेगा ।विगत कुछ वर्षों से प्रकृति की भाषा सार्वजनीन रूप से स्वीकृत हुई है एवं सतत विकास में पर्यावरण के कारक को भी समझा गया है । इसी ध्येय पर कीफ़ा द्वारा स्वाधीन फिल्मों की स्क्रीनिंग एवं प्रचार, सिनेमा ज्ञान का आदान प्रदान, विचार, संस्कृति की चर्चा के साथ साथ भारतीय फिल्म निर्माताओं एवं विदेशी फिल्मों का सामान रूप से मान सम्मलित है ।मुख्य अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार श्री वेद प्रताप वैदिक जी शामिल हैं । कीफ़ा २, ३ एवं ४ अप्रैल को एक ही साथ आई एम् इस कॉलेज ग़ाज़ियाबाद, शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नॉएडा एवं हंसराज कॉलेज नई दिल्ली में किया जायेगा । ४ अप्रैल को अवार्ड समारोह का आयोजन हंसराज कॉलेज नई दिल्ली में किया जायेगा ।
कीफ़ा जश्न है, वक्तव्य है, बेहतर समाज का और सिनेमा के द्वारा समाज की अभिव्यक्ति का ।