प्रदेश में कोरोना चरम पर…. मुख्यमंत्री चुनावी दौरे पर और स्वास्थ्य मंत्री अधिकारविहीन हैं — सुनील सोनी
मैच में प्रदेष के मुखिया खुद बिना मास्क के दर्षकदीर्घा में थे
रायपुर 30.03.2021 — रायपुर लोकसभा सांसद सुनील कुमार सोनी ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कोरोना के बढ़ते हुए मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यजनक है कि इस विकट स्थिति में भी प्रदेष के मुखिया चुनावी दौरे पर हैं। कुछ माह पूर्व छत्तीगसढ़ कोरोना मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा था। वास्तव में कोरोना बढ़ने के लिए प्रदेष के मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं, विगत कुछ महीनों से हमारा छत्तीसगढ़ कोरोना नियंत्रण की दिषा में सफल भी हुआ, लेकिन सस्ती लोकप्रियता के चलते मैच का आयोजन करवाकर मुख्यमंत्री जी ने कोरोना को निमंत्रण दिया है। जहॉ अनेक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हुए हैं, वहीं अब प्रदेष की जनता कोरोना के सामने लाचार है। छत्त्तीसगढ़ को छोड़कर अनेक प्रदेषों में दर्षकविहिन मैचों का आयोजन किया गया और प्रदेष के मुखिया खुद बिना मास्क के दर्षकदीर्घा में थे।
श्री सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर चरम पर है। प्रदेष की सरकार ने बैठक लेकर केवल खानापूर्ति की है, जिन अधिकारियांे को व्यवस्था कायम करनी हैं उन्हें ही नहीं पता कि करना क्या है ? दुर्भाग्यजनक है कि प्रदेष के स्वास्थ्य मंत्री लाचार, असहाय हैं और उनके पास अधिकार ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रदेष की सरकार ने केन्द्र सरकार से प्राप्त 230 वेंटीलेटर का उपयोग ही नहीं किया है, अनेक सरकारी अस्पतालों में जगह नहीं है। सरकार से मेरा आग्रह है कि सरकार हाथ पर हाथ रखे न बैठकर व्यवस्था को दुरूस्त करें। सरकार की प्राथमिकता लोगों के जीवन को बचाना हो, लोगों को अधिक से अधिक सुविधा हो, वेंटीलेटर की सुविधा हो, अस्पतालों की सुविधा हो, वेक्सिन सेंटर बढ़ायें जायें, वेक्सिन लगाने के साथ ही अस्पताल लाने ले जाने की सुविधा में बढ़ोत्तरी हो।
सांसद श्री सोनी ने कहा कि प्रदेष की जनता प्रषासनीक अराजकता की षिकार है, सरकार से कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने प्रदेष की जनता से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि जनता तैयार रहे और केन्द्र की गाईडलाइन अनुसार वेक्सिन लगवायें। लोग सावधानी रखें, कोरोना की गाईडलाईन का पालन करे तथा सभी लोग मास्क का उपयोग कर दूरी बनाकर रखें, हाथ धोने के लिए साबून और सेनीटाईजर का उपयोग करें।