जूनियर आर जे ने मनाई एसएमएस होली ।
वैश्विक महामारी कोरोना में नन्हे छात्रों ने साथ रहने के संदेश द्वारा एसएमएस होली मनाई । कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन माध्यम से कोरोना से सुरक्षित होली मनाने के संदेश दिए। वर्तमान परिवेश को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित एवं सामाजिक दूरी का पालनकरते हुए जूनियर आर जेस ने इस एम् इस होली की पहल की। जिसमें सेनेटाइजिंग, मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए होली मनाने पर जोर दिया गया। वहीं कार्यक्रम केदौरान छात्रों ने अपने-अपने घरों से ऑनलाइन जुड़कर एक दूसरे को होली की बधाई दी।स्लोगन चित्र के द्वारा , रंगीन मास्क पहनकर, घर में बनी नमकीन एवं गुजिया मिठाई वहीं छात्रों ने घर से बने खाने, प्राकृतिक रंगों के इस्तेमाल एवं वैके साथ, हरे भरे पौधों के साथ ,वैक्सीन केप्रति जागरूक होने की पहल की के द्वारा हम सुरक्षित सब सुरक्षित होली के सन्देश दिए ।छात्रों ने
“नमस्ते करके काम चलाएं कोरोना को दूर भगाएं ” पानी भी बचाना है कोरोना को दूर भागना है “
हरी भरी होली संग रांगेय हर मन” जैसे स्लोगन प्रस्तुत किये ।
प्रतिभागी छात्रों में शामिल रहे पसिफ़िक वर्ल्ड स्कूल ,ग्रेटर नॉएडा के छात्र देवरत सेठ और वासुदेव सेठ,सेंट फ्रांसिस स्कूल इंदिरापुरम की छात्राएं रिया खंडेलवाल,देविका कत्याल एवं संवी बरनवाल, खेतान पब्लिक स्कूल नॉएडा की छात्रा निशि जैन, अर्वाचीन इंटरनेशनल की छात्रा चरण कौर, डा मिललेनियम स्कूल नॉएडा की छात्रा प्रीतिका भट, रेयान इंटरनेशनल नॉएडा एक्सटेंशन की छात्रा तेजील कौर बेदी सहित स्वराज इंडिया पब्लिक के छात्र गुनगुन गुनानी एवं श्लोक गुनानी ।विभिन्न रचनात्मक तरीकों से सभी जूनियर आर जे ने मिलकर हम सुरक्षित जग सुरक्षित होने का सन्देश दिया ।