मुख्यमंत्री जी आप विपक्ष नही सरकार में है, आरोप-प्रत्यारोप से बचे- सुनील सोनी

0

 

मुख्यमंत्री जी लाशों पर राजनीति बंद करें- सुनील सोनी

मुख्यमंत्री राजनीति छोड़ व्यवस्था संभाले- सुनील सोनी

छत्तीसगढ़ में कोरोना मौतो पर रोक लगाये मुख्यमंत्री- सुनील सोनी

 

रायपुर —  सांसद सुनील सोनी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, छत्तीसगढ़ में आज कोरोना की भयावह स्थिति में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों की मृत्यु हो रही है, और मुख्यमंत्री आप अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ की तुलना कर रहे है। आपको शर्म आनी चाहिए जब आपका दायित्व छत्तीसगढ़ की जनता को स्वास्थ्य, सुरक्षा जैसे आक्सीजन, वेटिलेटर, रेमेडसिवीर की व्यवस्था करनी है, तो आप अपनी पीठ थपथपाकर अपने को बेहतर स्थिति में समझ रहे है और दुसरी तरफ केन्द्र सरकार पर आरोप लगाकर अपने राजधर्म से भाग रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आप विपक्ष में नही है, सरकार में है, आरोपों से बचे, आपसे छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है कि, राज्य सरकार ने जिलेवार कितने वेंटिलेटर, आक्सीजन एवं करोना अस्पतालों का निर्माण किया है।
सांसद श्री सोनी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता चाहती है कि, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवांए ठप्प क्यों हो गयी? चूंकि कोरोना की दूसरी लहर गांवो को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रही है, ना तो गांवो में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है, जिससे मरीज शहर के अस्पतालों की ओर आना चाहते है लेकिन आवागमन/परिवहन की उचित व्यवस्था नही है, ऐसी स्थिति में आपके द्वारा केन्द्र पर आरोप लगाकर बेशर्मी की परकाष्ठा को लांघ दिया है, दूसरी तरफ आपके पास में शराब के हर बोतल पर जो 20 रू कोरोना टैक्स लगाकर लोगो से वसूला जा रहा है, सेस और डी.एम.एफ. फंड में जमा 800 करोड़ रूपये जो आपके पास जमा है, उसका अभी तक कितना पैसा खर्च किया है, छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है।

सांसद श्री सोनी ने आगे कहा कि, आज पूरे छत्तीसगढ़ में करोना की दूसरी लहर उच्च स्तर पर फैल गयी है, और स्थिति बद से बद्त्तर हो गयी है। उसे राजनीतिक चश्में से देखना मेरे अनुसार पाप और बेइमानी है, मुझे दुख होता है कि, जिस मुख्यमंत्री को जनता की रक्षा करना है, वह मुख्यमंत्री राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप कर फंस गये है। हम एक तरफ सकारात्मक और सहयोगात्मक पहल करते है, तो सत्ता पक्ष राजनीतिक भाषा बोलकर छत्तीसगढ़ की जनता में भ्रम पैदा कर रही है। इसे छत्तीसगढ़ की जनता कभी माफ नही करेगी।

सांसद श्री सोनी ने कहा कि, हमने हमेशा इस बात की पहल एवं सकारात्मक सुझाव दिया है, उसे भी आपने राजनीतिक चश्मे से देखकर नकारा है। माननीय मुख्यमंत्री जी आज जो प्रदेष के गंभीर मरीज है, उनके परिजन राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था से दुखी एवं निराश है, और आपके कांग्रेस के मंत्री, विधायक एवं नेता फोन बंद कर अपने-अपने घरों में दुबके हुए है। इन गरीब जनता की सहायता करने अपने आप को अक्षम बता रहे है। प्रथम कोरोना लहर में आपके 13 योध्दाओं की फोटो छपवाई गयी थी, आज छत्तीसगढ़ की जनता यह जानना चाहती है कि, ये 13 योध्दा रणभूमि छोड़कर कहां छुप गये है। वे मंत्री जिन जिलों के प्रभारी है, उन जिलों की जमीनी स्थिति से अनभिज्ञ है, आप और आपके 13 योध्दाओं द्वारा हालात सुधारने हेतु शीघ्रताशीघ्र छत्तीसगढ़ के जनता के बीच जाकर इस महामारी को रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *