लॉकडाउन में जरूरत मंद परिवार का सावित्री साहू जी ने बनवाया राशन कार्ड ।
बोड़ला — नगर पंचायत बोड़ला में कुछ जरूरत मन्द परिवार का राशन कार्ड नही बना था जिसके आवेंदन पर ध्यान दे कर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर जी के निर्देश पर नगर पंचायत बोड़ला के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू ने लगभग 84 परिवार का राशन कार्ड लॉकडाउन के दौर में बनवाकर नेक काम किया है और सावित्री साहू जी ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी चल रही है, इस संकट की घड़ी में हम सब को मिलजुलकर काम करके इस महामारी से निपटना है हमारे नगर पंचायत में आम जन को किसी भी प्रकार की समस्या आती है जानकारी होने के तत्काल ही समस्या का निराकरण करने का पूरी ईमानदारी से प्रयास करते हैं, राशन कार्ड का आवेंदन आया था उसको जिला खाद्य अधिकारी बातचीत कर सभी फार्मेलिटी पूरा कर राशन कार्ड को हितग्राहियों को वितरण किये हैं, उसी प्रकार नगर पंचायत बोड़ला के लोगो को किसी प्रकार की भी समस्या आती उसको तत्काल निराकरण कर लोगो की समस्या को दूर की जाती है औऱ बोड़ला नगर वासी से अपील भी की है 45 वर्ष के अधिक सभी लोगो कोरोना का टीकाकरण कराना है और लॉकडाउन की स्तिथि में साशन के सभी दिशानिर्देशों को पालन करते हुए कोरोना वायरस की चैन को तोड़ना है और इस महामारी से निजात पाना है।
Taja Khabar के लिए वेद साहू की रिपोर्ट