अफवाह फैलाना और गाल बजाना के अलावा भाजपा नेताओं को आता कुछ नहीं -कांग्रेस

0

 

छत्तीसगढ़ के सीमा पार करते ही भाजपा नेताओं की बोलती हो जाती है बंद

भाजपा को अपने पितृ संगठन से मिलता है अफवाह फैलाने की ट्रेनिग

 

रायपुर/ 2 मई 2021 — भाजपा नेता छत्तीसगढ़ में अफवाह फैलाने और गाल बजाने के अलावा कुछ करते नही और छत्तीसगढ़ सीमा पार करते ही भाजपा नेताओं की बोलती बंद हो जाती है प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सत्ता विमुख होने के बाद छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं और संगठन प्रमुखों की मानसिक दशा ठीक नहीं है। 15 साल के सत्ता के दौरान जिस प्रकार से भाजपा के नेताओं को बड़बोलेपन की आदत रही है।भाजपा के 15 सीट में सिमटने के बाद सत्ता विमुख होने के बाद इनमें कोई सुधार नही है। भाजपा नेता ,सांसद विधायको को गाल बजाने और अफवाह फैलाने के अलावा इन्हें कुछ आता नही है।कोरोना महामारी के शुरवात से लेकर आज तक भाजपा नेताओं के द्वारा दिये गए सार्वजनिक बयानों को देखा जाए या भाजपा आईटी सेल के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म में किए जा रहे दुष्प्रचार को देखा जाए तो सिर्फ भावनाएं भड़काने वाला आम जनता को गुमराह करने वाला और सच्चाई से कोसों दूर मनगढ़ंत आधारहीन अफवाह फैलाने वाला मटेरियल ही मिलेगा। भाजपा अपने पितृ संगठन से मिली अफवाह और झूठ बोलने की ट्रेनिग का बखूबी निर्वहन करते है।भाजपा नेता सच से भागते है।अफवाह फैलाने में भाजपा के सांसद और विधायक भी पीछे नहीं है जनता ने जिन्हें अपने जनप्रतिनिधि के रूप में चुना है वो भी कोरी झूठे बयान बाजी के आलवा कुछ नही किये । भाजपा सांसद सुनील सोनी ने एम्स में इलाज करा रहे एक समुदाय विशेष के युवा को लेकर जिस प्रकार से भावनाएं भड़काने वाला बयान दिया था जिसका खंडन एम्स प्रशासन ने किया था। रेडमेसीवीर इंजेक्शन की कीमत को लेकर भी सुनील सोनी अजय चंद्राकर ने झूठ बोला जिसका पर्दाफाश हुआ जिस कीमत में छत्तीसगढ़ में खरीदी हुई उसी कीमत में भाजपाशासित राज्यो ने भी खरीदी की।वही किसान आंदोलन को लेकर भाजपा सांसद संतोष पांडे ने किसानों को नक्सली तक करार दिए। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने तो हद ही पार कर दी अंत्योदय कार्ड राशनकार्डधारी को टीकाकरण में पहले प्राथमिकता देने पर टीकाकरण में आरक्षण का झूठा मनगढंत आरोप लगा दिया।राजेश मूणत को पता होना चाहिए अंत्योदय राशनकार्ड धारी हितग्राहियों में सभी वर्ग जाति धर्म समुदाय के आर्थिक रूप से पिछड़े अक्षम लोगो आते है।ऐसे में सिर्फ ओछी राजनीति करने अफवाह फैलाकर गरीब वर्ग के निःशुल्क टीकाकरण का विरोध कर रहे है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीमा पार करते ही भाजपा के सांसद नेता विधायकों की बोलती बंद हो जाती है जहां केंद्र सरकार के पास छत्तीसगढ़ के हित जनता के हक अधिकार की बात रखनी है वहां यह मौन हो जाते हैं और छत्तीसगढ़ में अफवाह फैलाकर और गाल बजाकर राजनीति करते हैं भाजपा नेताओं में थोड़ी बहुत भी नैतिकता बाकी है तो उन्हें आईना के सामने खड़े होकर आत्ममंथन करना चाहिए कि इस महामारी संकटकाल में उन्होंने छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता जिन्होंने भाजपा को 9 सांसद दिए उनकी क्या मदद की है पूरे देश में जहां केंद्र की भाजपा सरकार के गलतियों के चलते महामारी पैर पसारी है जहां करोड़ों लोग अब तक महामारी से प्रभावित हुए हैं।अभी तक लगभग दो लाख लोगों की मौत हो गई है अरबो खरबो का अर्थव्यवस्था चौपट हो गया है करोड़ों लोगों के हाथ से रोजगार छीना गया है और न जाने महामारी का यह प्रभाव कब तक रहेगा ऐसे में जहां देश में प्राथमिकता से टीकाकरण होना चाहिए वहां टीका में भी भाजपा के नेता राजनीति कर रहे हैं वहीं केंद्र की भाजपा सरकार देश के नागरिकों को टीका से वंचित कर दिए हैं देश के जनता के प्रति भाजपा ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं किया है देश में महामारी के कारण जितने भी मौतें हुई है आर्थिक नुकसान हुआ है जितने भी प्रभावित हैं उसके लिए सिर्फ मोदी भाजपा की सरकार जिम्मेदार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed