सर्व आदिवासी समाज ने बोड़ला पुलिस के कार्यप्रणाली पर उठाया प्रश्न चिन्ह… क्या है मामला पढ़े पूरी खबर।

0

सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष एस. धुर्वे ने उठाया मृतिका के अंतिम क्रियाकर्म पर सवाल

 

 

बोड़ला — सर्व आदिवासी पदाधिकारियों ने बताया कि दिनांक 03.05.21 सोमवार को रात्रि लगभग 8 से 9 के दरमियान एक हृदय विदारक घटना सामने आया है। जिसमे फंदे से झूलता नाबालिक एक गोंड समाज की लड़की अपने सहेली व दूर के रिस्तेदार के यहा कोकदखार के पारा चितरहिन खार में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली, जिसका नाम कु.अनिला सैयाम, पिता का नाम सिंगराम सैयाम लगभग उम्र 16 वर्ष, जिसका हाल मुकाम नवापारा वार्ड नम्बर 02/03 नगर पंचायत पांडातराई है, वहा अंतिम मिट्टी संस्कार ना करने देते हुए लावारिस लाश की तरह बोड़ला पुलिस ने बोड़ला मरचुरी के पास रात्रि 09 बजे दफना दिया जो संदिग्धता के दायरे में है। समाज के पदाधिकारियों व समाज प्रमुखों के रहते हुए उनकी एक भी न सुनी और क्रूरतापूर्ण दफना दिया जिससे समाजिकगण खासे नाराज है।
अवगत हो कि मृतिका को शादी का प्रलोभन देकर प्रकाश साहू पिता वेदराम उर्फ जयराम साहू नामक लड़का नवापारा पांडातराई निवासी ने आमानारा (चरणतीर्थ) तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र से अपने तीन दोस्तो के साथ दिनांक 25.04.2021 रविवार सुबाह 08 बजे दो मोटर साइकिल से भगा कर ला लिए थे। दिनभर और रातभर जंगल मे या बाहर रखने के बाद उसे उसकी सहेली के घर यानी घटना स्थल में दिनांक 26.04.2021 सुबह 10 बजे के आस पास छोड़ दिये थे, उसके बाद दिनांक 03.05.2021 दिन सोमवार को भी शाम 06.30 बजे से 07.30 बजे तक मृतिका के साथ कथित चारो लड़के साथ मे रहे है उस दरमियान लड़को और मृतिका व मृतिका के परिवार वालो ने कुछ पैसे का सलाह-समझौता हो रहा था। उसके बाद दो लड़के लवकेश पिता अर्जुन साहू और हरिकिशन पिता संतोष चंद्रवंशी ने मृतिका के पिता को पांडातराई ले गए और पैसे देने लगे। जिससे मृतका के पिता बोला सबके सामने पैसा देना। तो उसको रास्ते मे ही छोड़कर लड़के फोन में बात किये और भाग। ये सब बात पुलिस की जानकारी में रहने के बाद भी बोड़ला टी आई खाखी के धौस और पुलिस बल का उपयोग करते हुए सुक्षमता से जांच ना करते हुए सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति करने को लगा है। जिससे आदिवासी समाज की बेटी को न्याय मिलता नही दिख रहा है।
बताया गया कि मृतिका के परिवार लगभग 08-09 वर्ष पहले ग्राम आमानारा (चरणतीर्थ) से नवापारा पांडातराई आकर मजदूरी कर जीवन यापन करता है।
गौर करने वाली बात है कि नवापारा पांडातराई के ही 04 लड़के जिसमें नाम (1) प्रकाश साहू पिता वेदराम उर्फ जयराम साहू (2) नारद पिता कुमार साहू(03) लवकेश पिता अर्जुन साहू (04) हरिकिशन पिता संतोष चंद्रवंशी है। ये चारों लड़के घटना समय और घटना दिनांक को उपस्थित थे जिससे शंका किया जाता है कि इन चारो लड़को ने ही अनैतिक कृत्य और हत्या को अंजाम दिए होंगे।
जिस दिन दिनांक 25.04.2021 रविवार को लड़की को भगाकर लाये उस दिन मृतिका कु.अनिला सैयाम की सगाई कार्यक्रम आमानारा में था।

पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कार्यवाही कर बोडला लेकर आ गई और उसका पोस्टमार्टम महज 2 से 3 मिनट में ही खानापूर्ति स्वरूप कर दिया गया। उसके क्षत विक्षिपित शव को दफ़नाने के बोड़ला पुलिस ने हाल मुकाम नवापारा पांडातराई ना ले जाने देकर इधर उधर गुमराह करते रहे। इसकी जानकारी हमें यानी सर्व आदिवासी समाज के लोगो को मिली तो मैं जिलाध्यक्ष एस एस धुर्वे जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज और समाज प्रवक्ता श्री धनसिंह धुर्वे पहुंचे वहा पर पहले से ही समाज प्रमुख श्री कांसी राम उईके और कामाडबरी के सरपंच भंवर सिंह थे। पूछताछ में परिजनों के और थाना प्रभारी बोडला के बातों से दूराभाष महसूस हुआ और बहुत संदेहास्पद लगा। डरे सहमे पीड़ित पिता के साथ उसकी लाश को रखकर बोड़ला टी आई व पुलिस वाले आमानारा ले जाने लगे जो थाना तरेगांव जंगल का सीमा वाला गांव है और बोड़ला टी आई क्यो ले जा रहा है। तब हमें और संदिग्ध लगा इसलिए हम भी बोड़ला पुलिस के पीछे पीछे चले गए वहाँ पर आमनारा गांव वालों के साथ बोड़ला टी आई कि कहासुनी हो गई जिस कारण फिर लाश को भटकाते रहे। और परिवार व हमारे कहने पर मृतिका के हाल मुकाम नवापारा पांडातराई में ले जाने से क्यो मना किया गया और हमारे इच्छा के विरुद्ध रात करीब 9 बजे उसकी लाश को बोडला में दफनाया गया है। इसमें पुलिस प्रशासन पर हमें संदेह है।
बोडला थाना क्षेत्र के पुलिस लाश को दफ़नाने दूसरे थाना तरेगांव जंगल क्षेत्र के गांव आमनारा क्यों जायेगा। जानकारी अनुसार पुलिस की जिम्मेदारी पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंपने तक रहता है।
इस मामले को संज्ञान में लिया गया है 05.05.21 बुधवार को हमारी टीम परिजनों से मिलने उसके घर पहुंचा तब पूरा मंजर समझ आया। और लगा कि लड़की का दैहिक शोषण कर हत्या को अंजाम दिया गया है जिसको ही रफा दफा करने कथित लड़को द्वारा पैसे का सौदा किया गया होगा।
हमारी मांग शासन-प्रशासन से है कि दोषियों पर तत्काल और कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाए। जिसमें IPC की धारा _363, 366,376, 376-A , 376-D एवं एस्ट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1) ग के तहत् FIR दर्ज करते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की माँग किया गया।
समाज के समस्त आदिवासी संगठन के पदाधिकारियों, समाज प्रमुखों में जिला अध्यक्ष एस एस धुर्वे, तुलस पन्द्रम सचिव, पुरूषोत्तम तिलगाम सलाहकार, नैनसिंह संघटन मंत्री, धनसिंह धुर्वे प्रवक्ता, जलेश धुर्वे जिला मीडिया प्रभारी, मुकेश मरकाम, जलेश मेरावी,बिष्णु मेरावी, देवचरण धुर्वे, प्रह्लाद मेरावी, तिलक मेरावी, राकेश राज धुर्वे,संयोजक गण आदि अपने स्तर पर COVID_19 के नियमो का पालन करते हुए पीड़ित पक्ष से मुलाकात कर सहयोग राशि दिए और न्याय दिलाने करबद्धय वचन दिए है।

 

Taja Khabar के लिए वेद साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed