रोहित शेखर की पत्नी से पूछताछ कर रही पुलिस, ससुर ने खोला बेटी-दामाद के रिश्ते का राज
Taja Khabar
यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय एनडी तिवारी के बेटे की मौत एक पहेली बन गई है। शुरुआती जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से जो बात सामने आई है उसके आधार पर पुलिस को परिवार पर शक है, इसीलिए पुलिस शनिवार सुबह ही पूछताछ करने रोहित के घर पहुंची है।इस मामले को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने अपनी आपराधिक शाखा को सौंप दिया था, जिसके बाद से इस मामले की तहकीकात तेज हो गई है। इसकी मुख्य वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का सामने आना है जिसमें तकिये से मुंह दबाकर हत्या की बात कही जा रही है।
हालांकि शुक्रवार को पुलिस रोहित के घर पर जांच के लिए गई थी लेकिन उनकी मां और पत्नी के हरिद्वार में होने से उनसे पूछताछ नहीं हो सकी थी। यही वजह है कि पुलिस शनिवार सुबह ही रोहित के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर पर पहुंची है और पत्नी व नौकरों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस की जांच में एक कड़ी ये भी सामने आ रही है कि रोहित की मौत वाली रात सीसीटीवी में कोई भी बाहरी शख्स घर के अंदर आता नहीं दिख रहा है। इसीलिए पुलिस के शक की सुई घर में मौजूद लोगों पर टिकी हुई है। पुलिस घर के सभी नौकरों और रोहित की पत्नी अपूर्वा से पूछताछ कर रही है। वहीं इसी बीच रोहित के ससुर का भी बड़ा बयान आया है जो बताता है कि पति पत्नी में कैसे रिश्ते थे।
रोहित शेखर तिवारी के ससुर ने बेटी पर शक जताए जाने और उससे हो रही पूछताछ के बाद दामाद के साथ अपूर्वा के रिश्तों के बारे में खुलासा किया है। रोहित के ससुर ने कहा कि मेरी बेटी निर्दोष है। मेरी बेटी-दामाद के रिश्ते बहुत मधुर थे। उनके बीच न कोई तनाव था न रिश्तों में अनबन थी। मेरी बेटी ने कुछ नहीं किया है। दोनों का रिश्ता सामान्य था।
क्या कहती है पीएम रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि रोहित की मौत स्वाभाविक नहीं है। संभवत: तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या की गई है। बृहस्पतिवार को आई आठ पेज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि रोहित की मौत दम घुटने से हुई है। पीएम रिपोर्ट में दिल का दौरा पड़ने से मौत का जिक्र नहीं है।
दिल्ली पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। अब इस मामले की जांच अपराध शाखा करेगी। केस दर्ज होने के तत्काल बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने डिफेंस कॉलोनी स्थित रोहित के घर सी-329 में घटनास्थल का मुआयना किया। फोरेंसिक टीम (सीएफएसएल) ने घटनास्थल से कुछ सैंपल और फिंगर प्रिंट भी जुटाए हैं।