गौ-तस्करी में लगे वाहन आंध्रप्रदेश-तेलंगाना से खाली लौट रहे, जिनसे बस्तर में आंध्रप्रदेश म्युटेंट के कोरोना स्ट्रेन के लक्षण फैलने की आशंका घनीभूत हो रही : भाजपा

0

 

पूर्व मंत्री गागड़ा ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर ज़िले के तारलागुड़ा में मवेशियों से लदे ट्रक के पकड़ाने पर गौ-तस्करी को लेकर प्रदेश सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा

कोरोना संक्रमण काल में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग गौ-तस्करी करके अपने नैतिक पतन का प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रदेश सरकार राजधानी से हो रही गौ-तस्करी को लेकर आँखें मूंदे बैठी है : गागड़ा

 

 

रायपुर –– भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर ज़िले के तारलागुड़ा में मवेशियों से लदे एक ट्रक के पकड़ाने पर चिंता जताई है और गौ-तस्करी के इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है। पुलिस ने भी इस मामले की पुष्टि की है। श्री गागड़ा ने इस बात को लेकर भी चिंता जताई है कि गौ-तस्करी के इस ग़ैरक़ानूनी कृत्य में लगे वाहन आंध्रप्रदेश-तेलंगाना से खाली लौट रहे हैं और इनसे बस्तर में आंध्रप्रदेश म्युटेंट के कोरोना स्ट्रेन के लक्षण फैलने की आशंका घनीभूत होती जा रही है, जिस पर समय रहते क़ाबू पाना इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि हाल ही इसी लक्षण के मिले कोरोना संक्रमित युवक की मौत होने की ख़बर सामने आई है।

भाजपा नेता व पूर्व मंत्री श्री गागड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गौ-तस्करी करके तेलंगाना-आंध्रप्रदेश भेजी जा रही ऐसी ही एक खेप पहले तिमेड़ बॉर्डर से आगे पकड़ाई थी। श्री गागड़ा ने बताया कि स्थानीय प्रशासन मवेशियों की इस ग़ैरक़ानूनी तस्करी के बारे में सबकुछ जानते हुए और लगातार हमारे द्वारा जानकारी मुहैया कराने के बाद भी अब तक ख़ामोश बैठा था, लेकिन शुक्रवार को गौ-रक्षकों की सक्रियता रंग लाई और मवेशी-तस्करी के इस खेल का भांडा फूटा। श्री गागड़ा ने कहा कि शुक्रवार को पकड़ाया मवेशियों से लदा ट्रक तारलागुड़ा थाना परिसर में खड़ा किया गया है जबकि ट्रक चालक फ़रार हो गया। श्री गागड़ा ने गौ-तस्करी के इस मामले की भर्त्सना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल के इस सबसे कठिनतम दौर में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग गौ-तस्करी करके अपने नैतिक पतन का प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रदेश सरकार राजधानी से हो रही गौ-तस्करी को लेकर आँखें मूंदे बैठी है। श्री गागड़ा ने गौ-तस्करी को लेकर प्रदेश सरकार व प्रशासन को सतर्क रहने की नसीहत देकर तिमेड़ और तारलागुड़ा में सामने आए मामलों की जाँच कर इसमें संलिप्त लोगों पर कड़ी क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed