ब्लैक फंगस बना खतरा : नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष महोबिया ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है… पढ़िये पूरी खबर

0

 

रायपुर —  रायपुर में ब्लैक फंगस के मामले सामने आने के बाद राजधानी रायपुर वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष महोबिया ने सभी के लिए आवश्यक जानकारी साझा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में ब्लेक फंगस का पाया जाना गम्भीर मामला है क्योंकि
ब्लेक फंगस के मरीजों में जान का खतरा बहुत ज्यादा रहता है
लेकिन ऐसा नहीं कि हर किसी को जान का खतरा रहता है।
डॉ. आशीष महोबिया ने बताया कि ब्लैक फंगस का शुरुआती अति महत्वपूर्ण लक्षण है नाक का बन्द-बन्द से लगना और कई सारी बीमारियों के साथ मोटापा ब्लैक फंगस के मामले में बड़ा खतरनाक हो सकता है पर हम बहुत ज्यादा सावधानी लेे तो इससे बच सकते हैं।
कोविड संक्रमित वो मरीज जो लंबे समय तक घर में ऑक्सीजन मशीन पर थे उन्हें अधिक ख्याल रखने की आवश्यकता है क्योंकि घर में हम ऑक्सीजन मशीन में पानी इस्तेमाल करते हैं,जबकि अस्पतालों में डिस्टिल वाटर या स्टेराइल वाटर युज करते हैं, वो मरीज जिन्हें शुगर हो, ऐसे मरीज जो लंबे समय तक अस्पताल में रहे हों , वो मरीज जिनमें लंबे समय तक इम्यूनिटी की दवाइयां चल रही हो ख़ास तौर पर कैंसर के मरीज , ऐसे मरीजों को ख़ास ध्यान रखना पड़ेगा। डाइबिटीज के मरीज को ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा।
डॉक्टर महोबिया ने ब्लैक फंगस के संबन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी के दांत में दर्द हो, तालू में काला स्पॉट हो रहा हो या नाक से काला पानी आ रहा हो,नाक में दर्द हो,आंखों में सूजन या आंखों को हिलाने में तकलीफ हो रही है, आंखे बाहर आ रही है, आंख और नाक के बीच सूजन हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए । लक्षण प्रतीत होने पर बहुत ज्यादा पैनिक न होकर सूझबूझ से काम लेना चाहिए। लापरवाही भी उतनी ही खतरनाक है जितना पैनिक होना। स्वयं से इलाज के बदले परामर्श के लिए तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए ,आंख में तकलीफ हो तो तुरंत आई स्पेशलिस्ट और यदि नाक में तकलीफ हो तो तुरंत ई इन टी स्पेशलिस्ट से जांच कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed